16 December 2025,

Tuesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटे पुल में मनमाने तरीके से लगाई जा रही रेलिंग, हादसों का रहता है खतरा

कई जगह लोहे के पाइप खतरनाक तरीके से पुल से नीचे झूलते दिखाई दिए

2 min read
Google source verification
छोटे पुल में मनमाने तरीके से लगाई जा रही रेलिंग, हादसों का रहता है खतरा

छोटे पुल में मनमाने तरीके से लगाई जा रही रेलिंग, हादसों का रहता है खतरा

मंडला @ पत्रिका. इस समय छोटे रपटा पुल में रेलिंग लगाने का काम किया जा रहा है, लेकिन इसमें ाी लापरवाही बरती जा रही है। पुल में कई जगह लोहे के पाइप खतरनाक तरीके से पुल से नीचे झूलते दिखाई दिए। यहां छोटे-छोटे बच्चे भी पहुंच जाते हैं जो पाइप सहित पुल से नीचे गिर सकते हैं।

बरसाती सीजन के दौरान छोटे रपटा पुल से रेलिंग हटा दी जाती है, और बरसात समाप्त होते ही रेलिंग लगा दी जाती है लेकिन इस बार बरसात का समय समाप्त होने के कई दिनों बाद तक रेलिंग नहीं लगाई गई जब शिकायत हुई तो आनन-फानन में रेलिंग लगाना शुरू किया गया है।

बड़े रपटा पुल से बड़े वाहनों के गुजरने के साथ ही यहां से यातायात अधिक होने के कारण पैदल और दो पहिया वाहन चालक छोटे रपटा पुल से ही आना-जाना करते हैैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व मंडला की ओर से छोटे रपटा पुल में लोहे के गर्डर के रूप में अवरोधक लगा दिए गए थे जिससे यहां से वाहन नहीं गुजर पाते थे लेकिन अब इन्हें हटा दिया गया है जिससे बगैर रेलिंग के छोटे रपटा पुल से फर्राटे के साथ वाहन दौड़ाए जा रहे हैं। छोटे रपटा पुल का मरम्मतीकरण नहीं कराए जाने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित हो सकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटे रपटा पुल का मरम्मतीकरण कराया जाए, रैलिंग लगाई जाए ताकि बड़े पुल के साथ छोटे पुल से भी कम छोटे वाहनों का आवागमन हो सके।

मंडला @ पत्रिका. इस समय छोटे रपटा पुल में रेलिंग लगाने का काम किया जा रहा है, लेकिन इसमें ाी लापरवाही बरती जा रही है। पुल में कई जगह लोहे के पाइप खतरनाक तरीके से पुल से नीचे झूलते दिखाई दिए। यहां छोटे-छोटे बच्चे भी पहुंच जाते हैं जो पाइप सहित पुल से नीचे गिर सकते हैं।

बरसाती सीजन के दौरान छोटे रपटा पुल से रेलिंग हटा दी जाती है, और बरसात समाप्त होते ही रेलिंग लगा दी जाती है लेकिन इस बार बरसात का समय समाप्त होने के कई दिनों बाद तक रेलिंग नहीं लगाई गई जब शिकायत हुई तो आनन-फानन में रेलिंग लगाना शुरू किया गया है।

बड़े रपटा पुल से बड़े वाहनों के गुजरने के साथ ही यहां से यातायात अधिक होने के कारण पैदल और दो पहिया वाहन चालक छोटे रपटा पुल से ही आना-जाना करते हैैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व मंडला की ओर से छोटे रपटा पुल में लोहे के गर्डर के रूप में अवरोधक लगा दिए गए थे जिससे यहां से वाहन नहीं गुजर पाते थे लेकिन अब इन्हें हटा दिया गया है जिससे बगैर रेलिंग के छोटे रपटा पुल से फर्राटे के साथ वाहन दौड़ाए जा रहे हैं। छोटे रपटा पुल का मरम्मतीकरण नहीं कराए जाने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित हो सकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटे रपटा पुल का मरम्मतीकरण कराया जाए, रैलिंग लगाई जाए ताकि बड़े पुल के साथ छोटे पुल से भी कम छोटे वाहनों का आवागमन हो सके।