
मंडला फोर्ट से मालगाड़ी के जरिए चावल परिवहन शुरू
मंडला. जिला मुख्यालय से अब मालगाड़ी का संचालन शुरू कर दिया गया है। इससे जिलेवासियों को फायदा मिलेगा। हाल में 13 सौ मीट्रिक टन चावल मंडला फोर्ट से झाबुला के लिए रवाना किया गया। यह पहली बार है जब जिला मुख्यालय से सामान माल गाड़ी के माध्यम से दूसरे जिले के लिए पहुंचाया गया है। बड़ी लाईन बनने के बाद पहली बार माल गाड़ी ट्रेन मंडला फोर्ट पहुंचने की जानकारी जिसे भी लगी सभी ने खुशी जाहिर की। पहली बार में सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन का चावल लोड किया गया। मालगाड़ी आने से लोगों को भी उत्सुकता रही। जिसे देखने भी लोग पहुंचे और खुशी भी जताई
गुड्स प्लेटफार्म तैयार
मंडला फोर्ट तक ब्राडगेज रेलवे लाइन का कार्य पूर्ण हुआ, इलेक्ट्रीफिकेशन के बाद सीआरएस भी किया जा चुका है। अब गुड्स प्लेटफार्म भी बनकर तैयार हो गया। जिससे चावल की लोडिंग 21 वैगनों में की गई। बताया गया कि मंडला जिले में चावल का भरपूर उत्पादन होता है। अधिक चावल जो कि अन्य जिलों में पीडीएस वितरण में किया जाता है। प्रदेश स्तर से मिले निर्देशों के अनुसार चावल भेजा जाता है। इसके पूर्व मंडला जिले में ट्रेन सुविधा न होने से जबलपुर से रैक लगाकर भेजा जाता रहा है।
चिरईडोंगरी से डोलोमाइट का परिवहन
नैनपुर से मंडला के बीच चिरईडोंगरी में भी गुडï्स प्लेट फार्म तैयार किया गया है। जहां डोलोमाइट छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा है। चिरईडोंगरी रेलवे स्टेशन से पूर्व में भी दो मालगाडिय़ा डोलोमाइट लेकर छग के लिए रवाना हो चुकी हैं। गौरतलब है कि बम्हनी बंजर क्षेत्र में डोलोमाइट की खदाने हैं। अब मंडला व चिरईडोंगरी में गुडस प्लेटफार्म बन जाने से व्यावायिक उपयोग भी रेल के माध्यम से व्यापारी कर सकेंगे और बड़े महानगरों से भी सामान लाना ले जाना कर सकेंगे। जिससे जिले के विकास में योगदान मिलेगा।
Published on:
02 Apr 2021 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
