नैनपुर. महाशिवरात्रि के दिन शिवालयों में दिन भर पूजन, आराधना, आरती का क्रम जारी रहा। शिवालयों में भगवान शिव का अभिषेक जल, दूध दही, घी, शहद, पंचामृत से भक्त श्रद्धालुजनों द्वारा भक्ति भावपूर्वक किया जाकर तिलक बंदन कर बेलपत्र, शमी, गेहूं की बाली, अलसी, चना के पौधे, बेर के फल, अकोना व आम के फूल, बेहा धतूरा के पुष्प, मिष्ठान, नारियल, अगरबत्ती सहित अन्य पूजन सामग्री अर्पित कर आरती की गई। नगर के विश्राम भवन शिव पार्वती मंदिर, बुधवारी बाजार शिव मंदिर, बस स्टैंड पिपलेश्वर शिव मंदिर, बडी खेरमाई महाकालेश्वर मंदिर, वार्ड कमाक 11 मुरली शंकर, राम लालवानी, दिलीप कटियार के निज निवास सहित वार्ड क्रमांक 4 चकोर तट स्थित शिव मंदिर में शिव पूजन करते महा प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पार्षद सुशीला चैरसिया, सांसद प्रतिनिधि नितेश चैरसिया, जानकी अवधिया, संदीप, तुलसीराम यादव, रोहित यादव, तुलसी प्रजापति, पूरन प्रजापति सहित मात्र शक्तियों की उपस्थिति में पूजा पाठ व हवन आरती के बाद भण्डारा के प्रसाद का वितरण किया गया। बस स्टैंड स्थित मंदिर में चन्देश कटियार, महेश लालवानी अन्य उपासकों के सहयोग से भंडारा प्रसाद वितरित किया गया। व्रत रखने वाले महिला पुरुषों ने संध्या आरती के पश्चात रतजगा कर भजन कीर्तन, रामायण पाठ शिव चालीसा व महा मृत्युजंय मंत्र का जाप किया जाता रहा। शिवालयों में घंटा शंख ध्वनि के साथ ओम शिवाय नम: हर हर महादेव के गगन भेदी जयकारें सुनाई देते रहे।
कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक
महाशिवरात्रि पर्व पर कावंरियों ने नैनपुर से मंडला से नर्मदा जल लाकर भगवान शिव का अभिषेक किया। दल में शामिल शिवभक्तों ने बताया कि प्रत्येक गांव कस्बे व नगर प्रवेश करते ही नगर वासियों द्वारा तिलक बंदन कर पुष्पहाराें से स्वागत किया गया। नगर के शिव मंदिरों में नर्मदा जल अर्पित कर भगवान त्रिलोकीनाथ श्रीशिव जी का अभिषेक किया गया।