19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना जॉच किए धड़ल्ले से बिक रहे आरओ वाटर प्लांट

विभाग नही कर जॉच, लोगों के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़

2 min read
Google source verification
बिना जॉच किए धड़ल्ले से बिक रहे आरओ वाटर प्लांट

बिना जॉच किए धड़ल्ले से बिक रहे आरओ वाटर प्लांट

मंडला. शहर में मिनरल वाटर के नाम पर लोगों को प्लांट संचालित करने वाले चिल्ड वाटर दे रहे हैं। आरओ के नाम पर नगरवासी भी धोखा खा रहे हैं। शुद्ध पानी समझकर उपयोग में लेने वाले को यह भी पता नहीं की जो उन्हें पीने के लिए जो पानी मिल रहा हैं वह शुद्ध हैं या नहीं। इस समय नगर में आरओ के आधा दर्जन प्लांट संचालित हो रहे हैं। बताया गया है कि शहर में प्रतिदिन एक हजार से अधिक पानी की केन घर दुकानों सरकारी व प्राइवेट ऑफिसों और बाजार में सप्लाई हो रही हैं। इससे हर महीने लाख से अधिक का कारोबार हो रहा हैं। लोग इस पानी को शुद्ध मानकर पी रहे हैं, लेकिन इसकी शुद्धता की कोई गारंटी नहीं हैं। शहरवासियों के स्वास्थ्य को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों कोई कार्रवाई करना तो दूर की बात किसी ने कभी कोई ध्यान तक देना उचित नहीं समझा। इस कारण आरओ प्लांट के मालिक अपनी मनमानी कर रहे हैं। निकाय से लेकर प्रशासनिक अधिकारी को भी नहीं मालूम है कि नगर में आरओ प्लांट की संख्या क्या है। रोज एक हजार से ज्यादा केन (20 लीटर क्षमता वाली) सप्लाई हो रही हैं। 20 लीटर वाली पानी की केन के 15 से 25 रुपए तक लेकर रोज घरो, ऑफिसों व प्रतिष्ठानों के साथ ही शादी ब्याह के कार्यक्रमों में मेरिज गार्डन पर पहुंचाई जाती हैं। जहां तक पानी की गुणवत्ता का सवाल हैं तो इस बारे में यहां कोई भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। नगरपालिका के पास पानी की जांच के लिए कोई अधिकारी ही नहीं हैं। इसी कारण मिनरल वाटर के नाम पर बिक रहे आरओ या फिल्टर पानी की जांच नहीं होती।

शुद्ध पानी सेवन की सलाह

बारिश के सीजन में पेयजल शुद्ध नहीं होता है। यहां निकाय की पेयजल सप्लाई का पानी भी लोग बारिश में उबाल कर पीते है। नगर में पानी की सप्लाई केन में भरकर की जा रही है। अधिकांश लोग इसे मिनरल वाटर समझकर खरीदते हैं। हकीकत में यह मिनरल वाटर नहीं होता इस पानी को खरीदने के पीछे होती है चिकित्सक की सलाह पेट रोग जनित बीमारी के मरीज को डॉक्टर मिनरल वाटर पीने की सलाह दे रहे हैं। आरओ लगवाना आम आदमी की जेब पर भारी पड़ता हैं। ऐसे में शहर में केन भरकर सप्लाई किए जाने वाला पानी लोग खरीद रहे हैं।

क्या है आरओ सिस्टम

जानकारी अनुसार आरओ सिस्टम के माध्यम से साधारण पानी को शुद्ध बनाया जाता हैं। वह पानी से हानिकारक तत्व आर्सेनिक फ्लोराइड, क्लोरीन, लेड को अलग करता है लेकिन उसके बाद भी यह तत्व कुछ मात्रा में शेष रह जाते हैं। यह सिस्टम पानी को पांच चरणों में साफ करता है। और उसे गंदगी, धूल, बैक्टेरिया आदि से मुक्त कर शुद्ध व मीठा बनाता है।