
प्री-मानसून की बौछारों में ही सड़कें कीचड़ से सनी, बारिश में होगी दिक्कत
मंडला. जिले में प्री-मानसून की आहट हो गई है। शुक्रवार की सुबह बारिश के साथ हुई, जो दोपहर करीब 12 बजे तक रूक-रूककर जारी रही। इसके बाद भी काले बादल छाए रहे जिससे पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली। वहीं प्री-मानसून की बारिश से शहर की सड़कें कीचड़ से सन गई। सीवर लाईन बिछाने के लिए पक्की सड़कों की जो खुदाई गई थी कई वार्डों में उसका सीमेंटीकरण कई दिनों बाद भी नहीं किया गया है। इसी के साथ जहां सीमेंटीकरण किया गया है वहां इस काम में बरती गई लापरवाही के कारण भारी वाहनों की आवाजाही से सड़कें धंसने लगी है।
गड्ढों में गुम हो गई शहर की सड़कें
सीवर लाईन निर्माण के चलते शहर के मुख्य मार्गो से लेकर शहर की गलियों की सड़कें अब चलने लायक नहीं रह गई है। सीवर लाईन बिछा रही कंपनी द्वारा सड़कों की खुदाई के बाद पाइप लाइन डाला गया लेकिन सड़क का मरम्मतीकरण करने में लापरवाही बरती गई है। आजाद वार्ड अंतर्गत गर्ल्स कॉलेज को जाने वाली सड़क इस तरह कीचड़ से सन गई है कि यह सड़क किसी खेत से गुजरने वाला मार्ग दिखाई दे रहा है। कॉलेज जाने वाली छात्राएं बड़ी मुश्किल से कॉलेज पहुंच पा रही है। इसी तरह शहर के कई स्थानों में सड़क धंस गई है वर्तमान में हो रही बारिश का पानी इन गड्ढों में भर गया है जिससे आते-जाते समय सड़क में गड्ढों की गहराई का अंदाजा नहीं हो पा रहा है और अब विशेष रूप से चार पहिया वाहनों के लिए सड़क से चलना दुर्घटनाओं का आमंत्रण देने जैसा हो गया है। यही हाल शहर से लगी कॉलोनियों के हैं। बिंझिया अंतर्गत मुख्य सड़क से कॉलोनी में प्रवेश करने वाला मार्ग कीचड़ सन जाने के कारण अभी से यह मार्ग चलने लायक नहीं बची है।
कंपनी द्वारा काम में लापरवाही बरतने पर पिछले दिनों कलेक्टर ने भी नोटिस जारी किया था। लेकिन जिस तरह से अभी भी सीवर लाइन बिछाने वाली कंपनी के अधिकारियों द्वारा काम कराया जा रहा है, उससे नहीं लगा रहा है कि उन पर कलेक्टर के नोटिस का कोई असर हुआ है। लोगों को यह चिंता सताने लगी है कि अभी प्री-मानसून की बारिश में ये हाल हैं आने वाली मानसूनी बारिश में शहर की सड़कें जानलेवा साबित हो सकती है। सीवर लाइन बिछा रही कंपनी के अधिकारियों ने बारिश के पूर्व जरूरी काम नहीं किया जिसका खामियाजा अब शहर की जनता को भुगतना पड़ेगा।
दो दिनों में मानसून का होगा आगमन
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को जिले सहित आसपास के जिलों में भी बारिश हुई जिसमें सबसे अधिक बारिश भोपाल में दर्ज की गई तो वहीं इसके बाद सिवनी और सिवनी के बाद तीसरे नंबर पर सबसे अधिक बारिश जो 18.0 एमएम जिले में हुई है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक डीके तिवारी ने बताया कि फिलहाल प्री-मानसूनी बारिश हो रही है। वहीं मानसून छत्तीसगढ़ के दुर्ग तक पहुंच गया है, एक-दो दिनों में पूर्व मध्यप्रदेश से प्रवेश होने की संभावना है। वहीं अचानक बदले मौसम से भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है। गुरुवार को जहां अधिकतम तापमान 36.5 डिसे और न्यूनतम तापमान 25.2 डिसे दर्ज किया गया था वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान सीधे 9 डिसे नीचे गिरकर 27.0 डिसे पर पहुंच गया। हालांकि न्यूनतम तापमान में अंतर नहीं आया है शुक्रवार को भी न्यूनतम तापमान 25.6 डिसे दर्ज किया गया।
Published on:
24 Jun 2023 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
