12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाविद्यालय में शहीदों को किया नमन

जिले में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

3 min read
Google source verification
,

महाविद्यालय में शहीदों को किया नमन,महाविद्यालय में शहीदों को किया नमन

मंडला. शहीद वीर चंद्र शेखर आजाद की जयंती के अवसर पर स्कूल कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहीद चंद्रशेखर आजाद ने अपना जीवन को देश के लिए बलिदान किया है। अत: छात्र जीवन में उनके आदर्शों को जानना आवश्यक है। इस अवसर पर प्राचार्य आभा चौरसिया ने छात्रों को अवगत कराते हुए कहा कि स्वतंत्रता हमने जो पाई है न जाने कितने बलिदानियों के बलिदान देने से मिली है। स्वतंत्रा सेनानियों को हम याद करें तथा उनके आदर्शों का पालन करें। शासकीय उच्च माध्य विद्या क्रमांक 02 में 23 जुलाई को लोकमान्य बाल गंगाधर एवं चन्द्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं चन्द्रशेखर आजाद के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। इसके बाद विद्यालय के छात्रों द्वारा देश के दोनों महान पुरुषों क व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी अपनी सार्वगर्मित उद्बोधन में लोकमान्य तिलक और चन्द्रशेखर आजाद के भारत को स्वाधीन कराने में दिए गए योगदान को याद गया।

भुआबिछिया. विद्या भारती महाकौशल प्रांत मप्र जबलपुर के निर्देशन में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर भुआ बिछिया के अंतर्गत आने वाले नगरीय वार्डों एवं गांवों में महान स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य बालगंगाधर तिलक की जयंती मनाई गई। जिसमें विभिन्न जगहों पर जाकर आचार्य एवं शिक्षिकाओं ने जाकर स्थानीय लोगों के साथ मिलकरदेशभक्तों की जयंती मनाई एवं उनके जीवन से प्रेरणा प्राप्त की। नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत वेयर हाउस, जंतीपुर, भुआ, खेरमाई वार्ड, ब्लाक कलोनी, भडंगा, सरगम कलोनी और रेस्ट हाउस मोहल्ला और ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत गुड़ली, सारसडोली आदि क्षेत्रों में यह जयंती मनाई गई।

अंजनियां. शास महाविद्यालय अंजनिया में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत की स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले, भारत माता के वीर सपूत, मध्यप्रदेश की माटी के गौरव, महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की 116 वीं जयंती पर महाविद्यालय में एक महाविद्यालय युवा सलाहकार समिति का गठन किया गया है। महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के अंतर्गत इस समिति में महाविद्यालय के प्राचार्य चेयरपर्सन होंगे तथा महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक व अतिथि विद्वान में सबसे कम उम्र के युवा शिक्षक इसके संयोजक होंगे। इस समिति में एक सबसे युवा महिला शिक्षिका व द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त एक छात्र व एक छात्रा व एन एस एस के तीन सक्रीय स्वयं सेवक सदस्य होंगे। इस समिति का उद्देश्य एवं कार्य महाविद्यालय के उत्साही युवाओं को विभिन्न आयामो जैसे सामाजिक-आर्थिक-सांस्कृतिक-राजनीतिक विचारों एवं राष्ट्रप्रेम को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं के विचार व सुझाव प्राप्त करना एवं उन्हें महाविद्यालय के नीति निर्माण एवं कार्य योजना में उन्हें सम्मिलित करना शामिल होगा। इस महाविद्यालय के ही एक युवा छात्र संदीप चौहान ने भोपाल में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय यूथ महापंचायत में प्रतिभागिता कर महाविद्यालय का सम्मान बढ़ाया है।

आजाद अध्यापक संघ ने मनाई जयंती

नैनपुर. चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद की देशभक्ति विरासत को अक्षुण्य रखने का संकल्प लिया। खंड श्रोत समन्वयक दिलीप शरणागत की अध्यक्षता में चंद्र शेखर आजाद के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चैहान ने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों का यशगान किया। संघ के संघर्ष को अपनी आजाद अभिव्यक्ति के साथ निरंतर जारी रखने और अपने लक्ष्य को हासिल करने हेतु सदैव तत्पर रहने सभी साथियों से आह्वान किया गया। बीआरसी दिलीप शरणागत ने सभी से अपील की कि अपने विद्यालयों में देश के महान क्रांतिकारियों के चित्रों के साथ उनकी दास्तानाें को विद्यार्थियों को जरूर अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि जीवन हमने कितना जिया इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है जीवन में हमने क्या किया। सभी अपने कार्यक्षेत्र में अपना सामर्थ्य झौंक दें यही हमारी असली देश भक्ति और क्रांतिकारियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।