26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेत चोरी में लगे थे आधा सैकड़ा टेक्ट्रर

राजस्व और खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई

2 min read
Google source verification
Sands were engaged in stealing half a hundred tractors

बम्हनीबंजर. बम्हनीबंजर रेत खदान पर अवैध रूप से कार्रवाई करते हुए १५ ट्रेक्टर को जब्त किया गया है। बताया गया कि बंजर नदी में स्थित रेत खदान क्रमांक ४ का ठेका खत्म हो चुका है। इसके बाद भी उक्त शासकीय रेत खदान से धड़ल्ले से रेत खनन किया जा रहा था।
सूचना मिलने पर सोमवार की रात राजस्व विभाग और खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की। रात में लगभग १०.३० बजे हुई कार्रवाई के दौरान जब टीम मौके परपहुंची तो कई ट्रेक्टर खदान व आसपास मौजूद रहे है। टीम के पहुंचने की खबर लगते ही ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर लेकर फरार हो गए। टीम को 15 ट्रेक्टर पकडऩे में सफलता मिली। बताया गया कि टीम के आने की जानकारी लगते ही बाकी ट्रेक्टर जिसका जहां से रास्ता मिला भागने में सफल है गए। पकड़े गए ट्रेक्टरों को पुलिस थाना बम्हनी थाना के अभिरक्षा में रखा गया है।
---------------
महिला पुलिसकर्मी पर मारपीट का आरोप
मंडला. बम्हनी थाना के अंतर्गत महिला पुलिस कर्मी पर मारपीट का अरोप लगाया है। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह से की गई है। बम्हनी निवासी परवीन पति मकबूल खान ने बताया कि वह आवश्यकता पडऩे पर मोहल्ले में रहने वाली मुन्नी बाई राय से १० हजार रुपए उधार लिए थे। जिसे ६ माह बाद वापस कर दिया। लेकिन महिला द्वारा ५० हजार रुपए की वापस किए जाने की मांग की जाती रही। महिला की शिकात पर बम्हनी पुलिस द्वारा मरे घर आकर थाने आने के लिए कहा गया। जिसके बाद परवीन अपने रिश्तेदार दामाद शेरा, पुत्री कायनात एवं पड़ौसी ममता दुबे के साथ थाने गई। परवीन ने आरोप लगाया है कि थाने में महिला पुलिस कर्मी वंदना नाग द्वारा अभद्रता करते हुए मारपीट की गई एवं कागज में २२ मई तक ४० हजार रुपए और वापस करने के लिए जबरन लिखवा लिया गया। पैसा न देने पर केश में फंसाने की धमकी दी गई है। पीडि़ता ने जब थाना प्रभारी से मुलाकात करने की बात कही तो उसे थाने से भगा दिया गया। पीडि़ता एसपी से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
----------------
तेंदूपत्ता गोदाम में लगी आग
बीजाडांडी. वन ग्राम कालपी में स्थित तेंदु पत्ता गोदाम में आग लगने से अनुमानित 3700 मानक बोरे जल कर राख हो गए। तेंदु पत्ता खरीददार मोहम्मद आरिब के मुताबिक ढाई करोड़ का नुकसान हुआ है। आग लगने का कोई कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। बताया गया कि तेंदु पत्ता गोदाम जिला लघु वन उपज संघ पश्चिम मंडला में शाम को आग लगी जबतक किसी को खबर लग पाति आग अपना विक्राल रूप ले चुकी थी और गोदाम में रखे तेंदु पतियां जलाकर राख हो गई। रात होते ही वन अधिकारियो एवं ग्रामीणों को इसकी खबर लगी जिससे वन अमला एवं ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे। इस दौरान मंडला, निवास व बरेला से फायर ब्रिगेड बुलाया गया। वन विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा फायर ब्रिगेड एवं 100 डायल पर सुचना दी गई थी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाव कार्य शुरू किया और पूरी रात बुझाव कार्य जारी रहा। रात से लेकर सुबह तक लगभग १० घंटो के बाद आग को शांत किया गय। आग इतनी भीषण थी की गोदाम की लोहे की चादर वाली छत पिघल कर नष्ट हो गई।