22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन की तलाश पूरी

अब आचार संहिता के पहले भूमि-पूजन कराने की तैयारी

2 min read
Google source verification
मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन की तलाश पूरी

मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन की तलाश पूरी

मंडला. जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने के बाद अब इसके लिए निर्माण स्थल का भी चयन कर लिया गया है। जिला मुख्यालय से महज 3 किमी दूर आमानाला में मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण के लिए सिद्धांतिक स्वीकृति मिल गया है। इसके बाद से अब यह उम्मीद की जा रही है कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण में किसी तरह की रूकावट नहीं आएगी।

गौरतलब है कि वर्ष 2019 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंडला सहित 5 जिलों में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी थी। बताया गया कि एक कॉलेज खोलने में लगभग 325 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए 195 करोड़ (60 फीसदी) राशि केन्द्र सरकार व 130 करोड़ राज्य सरकार देगी। जिला अस्पतालों से संबद्ध कर ये कॉलेज शुरू किए जाएंगे।

150 सीटर होगा कॉलेज

मेडिकल कॉलेज में न केवल स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी बल्कि यहां मेडिकल की पढ़ाने करने का मौका भी जिले के छात्र-छात्राओं को मिल सकेगा। जानकारी अनुसार मंडला के आमानाला में जो मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा, वह 150 सीटर होगा। जिसके लिए भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा भूमि आवंटन के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई है। मेडीकल कॉलेज के लिए भवन निर्माण के लिए नोडल संस्था शिक्षा चिकित्सा व विभाग तथा क्रियान्वयन एजेंसी बिल्डिंग डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन होगी।

दो साल से जमीन की कर रहे तलाश

जानकारों का कहना है कि जिस समय मंडला में मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव भेजा गया था, उसी समय मंडला में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए जरूरी नियमानुसार भूमि को भी फाईनल कर लिया जाता तो संभव है कि स्वीकृति के बाद जमीन की तलाश में इतना समय नहीं लगता बता दें कि जिले में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति 2019 में मिल गई थी जिसमें 60 प्रतिशत राशि केन्द्र और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा खर्च करने की बात कही गई थी। इस लिहाज से अब तक मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा हो जाना था लेकिन निर्माण तो दूर निर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारी जमीन तक निश्चित नहीं कर पाए अब जाकर आमानाला में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए जमीन निर्धारित कर ली गई है। यहां वन विभाग की लगभग 10 हेक्टेयर भूमि मेडिकल कॉलेज के लिए अधिग्रहित की जाएगी।

सीएम ने दिया नाम

कुछ दिनों पहले गृहमंत्री अमित शाह के मंडला आगमन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मंडला में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम राजा हृदय शाह मेडिकल कॉलेज होगा। उन्होंने कहा कि जमीन को लेकर कुछ अड़चन थी जिसे दूर कर लिया गया है, जल्द ही मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करने यहां आएंगे। इसके बाद से मेडिकल निर्माण की प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद लगाई जा रही थी।