महज पान की दुकान चलाने वाले एक शख्स की बेटी ने अपने प्रदेश का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी रोशन कर दिया है.
मंडला/नैनपुर. महज पान की दुकान चलाने वाले एक शख्स की बेटी ने अपने प्रदेश का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी रोशन कर दिया है, संयुक्त अरब अमीरात के कतर में फुटबॉल का महाकुंभ चल रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश के मंडला जिले की बेटी शैफाली चौरसिया के गीत गूंजेंगे, फुटबॉल मैच के दौरान दर्शकों के मनोरंजन के लिए कई शो हो रहे हैं, जिसमें से 13 शो शैफाली के होंगे, इसके शैफाली अपनी आवाज के जादू से लाखों दर्शकों के बीच धूम मचाएगी।
मध्यप्रदेश के मंडला जिले के नैनपुर नगर की कलाकार शैफाली चौरसिया ने संयुक्त अरब अमीरात के कतर में चल रहे फुटबॉल महाकुंभ में प्रस्तुति दी है। शैफाली चौरसिया के फीफा वर्ल्ड कप के दौरान 13 शो होंगे। जिसकी शुरुआत 18 नवंबर से हो गई है। नैनपुर की बेटी की आवाज को कतर जैसे देश के साथ समूची दुनिया को सुनने का अवसर मिला। शैफाली नगर के एक पान व्यवसायी संतोष चौरसिया की पुत्री है। जिनके जहन और अंदाज में बचपन से ही गीत संगीत रचा बसा था।
अपने स्कूली परिवेश से ही गीत संगीत को अपनाकर एक उच्च मुकाम पाने की जिद और जुनून शैफाली के हृदय में थी। उनकी निष्ठा, लगन, मेहनत और तय किये गए लक्ष्य पर संधान करने की संगीत साधना ने आज शैफाली चौरसिया को एक ऐसे मुकाम तक पहुंचा दिया है जिसका सपना उन्होंने दशकों से अपने मन मे पाल रखा था। ज्ञात हो विश्व के इस महाकुंभ में भारत से 60 से 70 सदस्यों का एक दल कतर पहुंचा है। जिसमे शैफाली चौरसिया को ग्रेविटास मैनेजमेंट एफ जेड ई संयुक्त अरब अमीरात की ओर से बुलावा हुआ है। जहां अलखोर के फेन जोन में शैफाली के 13 शोज होंगे। शैफाली ने बताया कि वर्ल्ड कप में खेले जाने वाले मैच के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से पब्लिक मनोरंजन के लिए इनके द्वारा गाये जाने वाले गीतों के शो को प्रदर्शित किया जाएगा। जो मैच के बीच होने वाले अंतराल में प्रदर्शित होंगे।
यह भी पढ़ें : किसान की बेटी बनी एमपी की पहली प्रोफेशनल फुटबॉलर
फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान शैफाली चौरसिया की कोकीली आवाज जब कतर में गुंजित होगी तब मण्डला और नैनपुर जैसे नगर का गौरवगान भी सुनाई देगा। यह मुकाम और उपलब्धि शैफाली को गीत के प्रति उसकी दीवानगी और संगीत साधना से जुड़ी बंदगी के दम पर हासिल हुआ है।