
सड़क तक फैली दुकानें, सब्जी बाजार से दोपहिया वाहन निकालना भी मुश्किल
मंडला. शहर के बीचों-बीच स्थित सब्जी बाजार को व्यवस्थित करने में नगरपालिका द्वारा कोई रुचि नहीं दिखाई जा रहा है। बाजार पहुंचने वाले ग्राहकों को यहां काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार पहुंचते ही सड़क में लगी दुकानों के कारण एक-एक कदम तक चलना मुश्किल हो जाता है। जिन फुटकर व्यापारियों के पास स्वयं की दुकानें नहीं है वे सड़क में दुकान लगा रहे हैं वहीं जिन व्यापारियों के पास स्वयं की लाखों की दुकानें मुख्य सड़क में है इसके बाद भी वे या तो अपनी दुकान का सामान सड़क में रखकर व्यापार कर रहे हैं या फिर इनमें से कई व्यापारियों ने अन्य फुटकर व्यापारियों को अपनी दुकान के सामने कुछ जगह किराये में दे रखी है जिसके बदले हर महिने एक तय राशि व्यापारियों द्वारा वसूली जा रही है। सब्जी मंडी थोक व्यापारी संघ के अध्यक्ष उमाशंकर सिंधिया ने बताया कि पिछले कई सालों से सब्जी बाजार को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवस्थित तरीके से सरकार द्वारा हाट बाजार का निर्माण कराया गया है लेकिन जिला मुख्यालय में सब्जी बाजार भरने के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। श्री सिंधिया ने बताया कि कई बार पूर्व कलेक्टरों को इस विषय पर ज्ञापन भी सौंपा गया लेकिन मांग पर कोई विचार नहीं किया गया। एक बार फिर लोकसभा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अन्य सब्जी बाजार स्थानांतरिक करने की मांग की गई है ताकि ग्राहकों से लेकर सब्जी व्यापारियों को हो रही परेशानियां समाप्त हो सके।
मटन मार्केट नहीं किया जा रहा स्थानांतरित
सब्जी बाजार के साथ मटन मार्केट भी संचालित हो रहा है, कई बार मटन दुकानों से बचे अवशिष्टों को सड़क में ही फेंक दिया जाता है जिससे चारों ओर गंदगी और असहनीय बदबू फैल जाती है, पिछले कई सालों से मटन मार्केंट को अलग स्थान में भेजने की मांग पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अब तो सब्जी बाजार क्षेत्र में ही सब्जी दुकानों के साथ अन्य कपड़ा, बर्तन, वाहन रिपेयरिंग आदि की भी दुकानें संचालित की जाने लगी है।
Published on:
17 Feb 2023 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
