MP News : मध्यप्रदेश की होनहार बेटी शुचि उपाध्याय(Shuchi Upadhyay) का चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। गुरुवार को शुचि अपने घर मंडला पहुंची जहां लोगों ने उसका जबरदस्त स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुचि उपाध्याय को उसकी सफलता के लिए और पूरे राज्य को गौरवान्वित करने के लिए उन्हें बधाई दी। सीएम मोहन ने शुचि को उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया।