21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरम्मत की धीमी रफ्तार, करना पड़ेगा और इंतजार

एनएच 30 बबैहा पुल : 17 जनवरी से बड़े वाहनों के आवागमन पर लगाई गई है रोक

2 min read
Google source verification
मरम्मत की धीमी रफ्तार, करना पड़ेगा और इंतजार

मरम्मत की धीमी रफ्तार, करना पड़ेगा और इंतजार

मंडला. बबैहा पुल के जीर्णोद्धार का काम धीमी रफ्तार से कराया जा रहा है, जिला प्रशासन द्वारा इस पुल का जीर्णोद्धार एक माह के अंदर कराने के लिए कहा गया है लेकिन जिस तरह से यह काम चल रहा ह उससे न तो इस पुल के जीर्णोद्धार का समय सीमा में हो पाएगा और न ही पुल में जरूरी मजबूती आ पाएगी। इसी के साथ इस मार्ग पर कुछ अन्य पुल भी है जो तकरीबन बबैहा पुल के समय के बताए जा रहे हैं। ये पुल भी काफी कमजोर और क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहे हैं जिनके मरम्मत की भी मांग उठ रही है।

जबलपुर पहुंचने में लग रहे 5 से 6 घंटे

बबैहा पुल के क्षतिग्रस्त होने और इसका जीर्णोद्धार कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक माह का समय निर्धारित किया गया है इसी के साथ मंडला- चिरईडोंगरी-नारायणगंज होते हुए जबलपुर जाने वाले बस, ट्रक को इस मार्ग पर प्रतिबंधित कर दिया गया है। बस, बड़े ट्रक मंडला-फूलसागर निवास मार्ग से आना-जाना कर रहे हैं। चूंकि यह मार्ग बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए उपयुक्त नहीं है वहीं सड़क की चैड़ाई कम होने से इस मार्ग में लगातार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। यही कारण है कि आमतौर पर सीधे मार्ग से मंडला से जबलपुर पहुंचने में ढाई से 3 घंटे का समय लग रहा था तो निवास बबलिया होते हुए जाने से मंडला से जबलपुर पहुंचने में 4 से 5 घंटे तक का समय लगा रहा है। उस पर इस मार्ग पर जाम लगातार लग रहा है इससे यह समय 1 से 2 घंटे तक अतिरिक्त बढ़ रहा है। गौरतलब है कि जबलपुर की ओर से बरेला, मनेरी, निवास, बाबलिया होते हुए मंडला बड़े वाहन पहुंच रहे हैं। आवागमन बढ़ने से सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ गई हैं। बबैहा पुल के क्षतिग्रस्त होने की खबर सामने आने के बाद 17 जनवरी से बड़े वाहनों के मंडला-फूलसागर, नारायणगंज होते हुए आने-जाने पर रोक लगाई गई। अचानक निवास-बबलिया मार्ग पर यातायात का दवाब बढ़ गया। उस पर निवास से बरेला मार्ग के बीच दो ट्रक सकरी घाट में टकरा गए लेकिन इन ट्रकों को मौके से हटाने में काफी देर की गई जिसका असर यह हुआ कि यहां लगातार करीब 48 घंटे तक जाम लगा रहा आखिर मंडला और जबलपुर पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया।

सुधार कार्य के नाम पर लापरवाही

बबैहा पुल में पिछले कुछ दिनों से सुधार कार्य कराने की बात कही जा रही है लेकिन मौके पर पहुंचने से पता चला कि यहां महज कुछ कर्मचारी काम कर रहे हैं। यदि काम की यही रफ्तार रही तो जिस तरह मंडला-जबलपुर हाईवे निर्माण की अवधि लगातार बढ़ती जा रही है उसी तरह इस पुल के मरम्मतीकरण के काम का समय भी बढ़ता चला जाएगा जिससे सबसे अधिक नुकसान इस मार्ग पर आवागमन करने वाले आमजनों को होगा। आज भी व्यापार, स्वास्थ्य के साथ अन्य जरूरी कार्यों के लिए जबलपुर पर निर्भरता अधिक है, रोजाना करीब आधा सैकड़ा से अधिक बसों से लोग अपने-अपने कामों से मंडला से जबलपुर-जबलपुर से मंडला आवागमन करते हैं। जिनके पास स्वयं के वाहन की सुविधा है तो वे सीधे मार्ग से जबलपुर आना-जाना कर सकते हैं लेकिन अधिकांश लोग इस मार्ग पर आवाजाही के लिए बस का ही उपयोग करते हैं। बबैहा पुल के मरम्मतीकरण के कारण निवास-बबलिया की ओर से आवागमन में जहां समय अधिक लग रहा है तो वहीं ईंधन भी अधिक मात्रा में खर्च हो रहा है।