9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनू ने जडे पांच बॉल में पांच छक्के

दो मैचों में मलपहरी मोहगांव और अतरिया पोंडी पिंडरई की टीम जीती

less than 1 minute read
Google source verification
सोनू ने जडे पांच बॉल में पांच छक्के

सोनू ने जडे पांच बॉल में पांच छक्के

मंडला। ग्राम पंचायत मुगदरा एवं समस्त डोलोमाइट ऑनर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ऑल इंडिया ओपन चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को दो मैच खेले गए। मंगलवार के दूसरे मुकाबले में धानगड़ा केवलारी सोनू ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए एक ही ओवर की 5 बॉल में 5 छक्के लगाए। हालाकि उनके इस प्रदर्शन के बाद भी टीम को जीत नहीं मिल सकी। मंगलवार के दिन पहला मुकाबला मलपहरी मोहगांव और क्रिकेट क्लब मलारा के बीच खेला गया। जिसमें क्रिकेट क्लब मलारा ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मलपहरी मोहगांव ने निर्धारित 12 ओवर में 123 रन बनाए और विपक्षी टीम को जीत के लिए 124 रनों को लक्ष्य दिया। 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट क्लब मलारा निर्धारित ओवर में 82 रन ही बना सकी और ऑलऑऊट हो गई। मलपहरी मोहगांव ने 41 रनों से जीत दर्ज की। मैच के दौरान 20 बाल में 47 रन बनाने वाले मलपहरी मोहगांव के धर्मेन्द्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं दूसरा मुकाबला अतरिया पोंडी पिंडरई और धानगड़ा केवलारी के बीच खेला गया। जिसमें अतरिया पोंडी पिंडरई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवर में 103 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी धानगड़ा केवलारी की टीम 99 रन ही बना सकी। मैच में अतरिया पोंडी पिंडरई ने जीत दर्ज की। 24 बाल में 34 रन और 3 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट लेने वाले बिज्जू को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। रेवांचल स्पोर्टस समिति के संरक्षक संरक्षक राजेश पटेल, कैशुलाल ठाकुर, अशोक ठाकुर, जगदेव सिंह ठाकुर, आत्माराम झारिया, देवेन्द्रनाथ सिंह ठाकुर नर्मदा ठाकुर, विपिन ठाकुर ने बड़ी संख्या में लोगों से प्रतियोगिता में पहुंचने की अपील की है।