16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगमगाई एलईडी, झालरों का बाजार गर्म

ऑन लाइन प्रतिस्पर्धा से दूर झालर बाजारों में रौनक

2 min read
Google source verification
Sparkling LED, Welt market hot

Sparkling LED, Welt market hot

मंडला. एक ओर ऑनलाइन खरीदी ने पूरे बाजार को ध्वस्त कर रखा है। तो इसके विपरीत धनतेरस के लिए दुल्हन की तरह सजे बाजार में दुकानदार अब भी आस लगाए बैठे हैं कि खरीददारों की भीड़ जुटे तो त्योहारी बाजार जैसा लगे। ऑनलाइन प्रतिस्पर्धा से बाजार की जो दुकानें अछूती रह पाईं हैं तो वो हैं एलईडी और रंग बिरंगी झालरों की दुकानें क्योंकि रौशनी के पर्व दीपावली में जगमगाती झालरों का अलग ही महत्व है। शहर भर के मकान, दुकान, हवेलियां और बहुमंजिला इमारतों को इन झालरों से जगमगाया जाने लगा है। यही कारण है कि झालरों की दुकानों में हर वक्त खरीददारों की भीड़ नजर आ रही है।
पिछले वर्ष की तरह इस बार भी देसी झालरों की मांग लोगों में दिखाई पड़ रही है। 700 रुपए से लेकर 1700 रुपए तक की देसी झालरों की खरीदी जोरों पर है। दुकानदारों का कहना है कि बाजार के ठंडे रुख को देखकर ज्यादातर दुकानदार इस बात पर आशंकित थे कि खरीददार आएंगे भी या नहीं। लगातार बढ़ती बिक्री ने दुकानदारोंं के उत्साह को भी बढ़ा दिया है।
फिक्सर पट्टा की मांग
इलेक्ट्रिकल्स विक्रेताओं का कहना है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार फिक्सर पट्टा झालरों की मांग जोरों पर है। यह देसी झालरें हैं जो खराब नहीं होती। चाइना झालरों में एक एलईडी के खराब होने पर पूरी की पूरी झालर बंद पड़ जाती है लेकिन फिक्सर पट्टा में ऐसा नहीं होता। चाइना माल के प्रति लोगों में नाराजगी देखते हुए लोग फिक्सर पट्टा ही खरीद रहे हैं। चौरसिया इलेक्ट्रिकल्स के संचालक राकेश चौरसिया ने बताया कि जिन फिक्सर पट्टा में कॉपर तार का इस्तेमाल किया जाता है वह अधिक दिनों तक सर्विस देती है। इसलिए इसकी कीमत अधिक होती है। जिन फिक्सर पट्टा को बनाने में एलार तार का इस्तेमाल किया जाता है वह कम सर्विस देने के कारण किफायती होती हैं। क्वालिटी बेस्ड होने के कारण फिक्सर पट्टा की मांग अधिक है।
दिल्ली-इंदौर से आया स्टॉक
राजेश स्टोर्स के संचालक राजेश चौरसिया का कहना है कि फिक्सर पट्टा के साथ साथ चाइना झालरें बुलवाई गईं हैं लेकिन लोग चाइना झालरों के बजाय फिक्सर पट्टा लेने मे ही रूचि ले रहे हैं। राजेश बताते हैं कि पिछले 5 वर्षों का बुरा अनुभव खरीददारों को है कि 80 प्रतिशत चाइना झालरें एक रात जगमगाने के साथ ही खराब हो जाती हैं जबकि फिक्सर पट्टा सालोंसाल चलते हैं। यही कारण है कि हर कोई फिक्सर पट्टा ही मांग रहा है। विक्रेता श्रंृगेश चौरसिया का कहना है कि लोग चाइना लाइटें बड़ी रूचि के साथ देख रहे हैं लेकिन गारंटी की बात करते हैं और उन्हें पता चलता है कि चाइना माल की कोई गारंटी नहीं तो उसे वहीं छोड़ दे रहे हैं।