
नारायणगंज. शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्रयाहियों के लिए गले की फांस बन गया है। कपिलधारा कूप योजना के तहत हितग्राहियों को कूप खनन की स्वीकृति दी गई। जिसके लिए पहली किश्त भी खाते में डाल दी गई। जिसके बाद कूप खनन का काम शुरू कर दिया गया। दूसरी की किश्त के जल्द मिलने के आश्वासन के चलते हितग्राहियों ने कर्ज लेकर कूप को जैसे तैसे पूरा किया। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी हितग्राहियों के खाते खाली पड़े हुए हैं। अब मटेरियल सप्लायर व मजदूर हितग्राहियों पर पूरे पैसा देने का दबाव बना रहे है जिससे हितग्राही खासे परेशान है। मामला जनपद पंचायत नारायणगंज का है। जानकारी के अनुसार नारायणगंज में कपिल धारा योजना के अंतर्गत विकासखंड क्षेत्र में लगभग 230 हितग्राहियों को कपिल धारा योजना का लाभ दिया गया था। हितग्राहियों के खेतों में वर्ष २०16-17 व २०17-18 में कूप खनन भी कराया गया। अधिकांश कुंओं का निर्माण कार्य व मूल्यांकन पूर्ण किया जा चुका है। 230 कूप का निर्माण कार्य में लगभग 5 करोड़ राशि खर्च किया जाना था। जिसमें मजदूरों का भुगतान एक साल से नहीं हो सका है और ना ही मटेरियल का भुगतान किया गया। अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है की कुछ भुगतान कर दिया गया है शेष राशि शासन से प्राप्त न होने के कारण अटका हुआ है। एक साल से हितग्राही पंचायत व जनपद पंचायत के चक्कर काट रहे। लंबे समय से भुगतान न होने से हितग्राहियों ने जनपद पंचायत उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है।
हितग्राही चेतराम, धनसिंह मरावी, मोतीलाल, चमरुलाल पन्द्राम, मंगल सिंह ग्राम सिंघनपुरी का कहना है कि सरकार द्वारा इस योजना अंतर्गत सीधे हितग्राही के खाते में पैसे पहुंचाने की योजना बनाकर वर्तमान में हितग्राहियों का जीना दूभर कर दिया गया है। पिछले वर्ष जून 2017 में कपिलधारा कूप बनाकर तैयार किया जा चुका है। प्रथम किश्त 10 हजार के बाद अब तक एक रुपए खाते में नहीं आए है। बरसात के मौसम में कुंआ धंसक न जाए इस कारण से हितग्राहियों ने कर्ज लेकर कूप का पूर्ण कार्य करा लिया है। इसके साथ ही अधिकारियों व पंचायत कर्मचारियों ने भी शीघ्र खाते में राशि डालने का आश्वासन दिया था। हितग्राही व्यापारियों से उधारी में मेटेरियल खरीद लिया गया अब साल भर बीत जाने से व्यापारी भी लगातार हितग्राहियों पर पैसों के लिए दबाव बना रहे हैं साथ ही ब्याज सहित पैसे देने की धमकी भी व्यापारियों द्वारा दी जा रही है। इन हालात में ग्रामीण हितग्राही परेशान होकर जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन समस्या का समाधान होता नहीं दिखाई दे रहा है। जनपद पंचायत नारायणगंज के ग्राम पंचायत शाहा अंतर्गत ग्राम सिंघनपुरी के हितग्राही लिखित रूप में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भूपेंद्र वरकड़े को जनपद कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है। ग्राम पंचायत शाहा के ग्राम सिंघनपुरी में वर्ष २०16-17 व २०17-18 के 11 हितग्राही है वर्तमान सत्र की हितग्राही गणेशराम, इंद्रलाल, रामलाल आदि का कहना है अगर बारिश शुरु हुई और जुड़ाई नहीं हो पाई तो कुंआ धंसक जाएगा। जिसे फिर से बनाने दुगनी राशि व समय लगेगा जो सरकार द्वारा तो दी नहीं जाएगी। सरकार की इस योजना में दोनों तरफ से हम हितग्राहियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इनका कहना है
व्यापारियों से उधारी सामग्री लिए एक वर्ष बीत गया जिस कारण व्यापारी पैसे के लिए दबाव दे रहे हैं। सरकार द्वारा हमें फंसाया गया है। दस हजार मात्र देकर हम से कुंआ बनवाया जा रहा है एक साल से बाकी पैसे का पता नहीं।
चमरु लाल पन्द्राम, हितग्राही
---------------------
शासकीय योजना गले की फांस बन गई है। मटेरियल देने वाले व्यापारी अधिक समय हो जाने के कारण ब्याज सहित पैसे की मांग रहे हैं। जबकि शासन से एक ही किश्त जारी हुई है।
धन सिंह मरावी, हितग्राही
----------------
लेखा अधिकारी से जानकारी ली गई जिसमें बताया गया एक करोड़ 70 लाख राशि का एफटीओ कर दिया गया है लेकिन शासन द्वारा पैसे नहीं डाले जा रहे हैं।
भूपेन्द्र वरकड़े, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नारायणगंज
Published on:
11 May 2018 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
