19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

ट्रेन देखकर रोमांचित

2 min read
Google source verification
students did educational tour

students did educational tour

मंडला. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के सहयोग से व्यवसायिक शिक्षा के माध्यम से शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय मंडला के 210 आईटी एवं सुरक्षा नवीन व्यवसायिक शिक्षा के छात्र एवं छात्राओं को आईटीआई नैनपुर तथा रेलवे जंक्शन नैनपुर का भ्रमण कराया गया। इस आयोजन के तहत विद्यार्थियों को आईटी से संबंधित समस्त जानकारी के एस वरकडे प्राचार्य आईटीआई नैनपुर के मार्गदर्शन में वैभव जयसवाल प्रशिक्षण अधिकारी आईटी द्वारा छात्रों को दिया गया। इसके तहत छात्रों को सीपीओ हार्ड तथा कंप्यूटर असेंबल से संबंधित जानकारी छात्रों को दी गई ताकि वे अपने जीवन के कैरियर में व्यवसाय में अपना योगदान दे सकें। सुरक्षा के विद्यार्थियों को नैनपुर के रेलवे जंक्शन में ले जाकर रेलवे की सुरक्षा एवं उसके महत्व की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। इस अवसर पर रेलवे के मुख्य स्टेशन मास्टर सुनील कुमार निमजे द्वारा छात्रों का अभिवादन करते हुए स्टेशन के समस्त विभागों के कार्य प्रणालियों को समझाया। उन्होंने बुकिंग कार्यालय से लेकर कंट्रोल रूम ले जाकर छात्रों को जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों से कहा कि रेल हमारे भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। रेलवे के अनेक भागों को प्रदर्शित किया। इस संबंध में उन्होंने मालगाड़ी, पैसेंजर गाड़ी, एक्सप्रेस गाड़ियों की जानकारी दी। विद्यार्थियों को रेलवे के संबंध जानकारी एवं उसकी सुरक्षा प्रणाली की जानकारी छात्रों ने हासिल की। भ्रमण के दौरान रेलवे द्वारा रेलवे प्लेटफार्म में बनाई गई औषधि वाटिका का भी निरीक्षण किया। भारत के ऐतिहासिक रेलवे म्यूजियम का सभी छात्रों ने भ्रमण किया और वर्षों पूर्व रेल प्रणाली की जानकारी हासिल की। रेलवे की तकनीकी की बारे में उन्होंने समझा। इस भ्रमण के दौरान कुछ ऐसे छात्र भी थे जिन्होंने अपने जीवन में प्रथम बार रेल को देखा तथा बैठकर आनंद लिया। ।
बताया गया है कि शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मंडला जिले का ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्थल झिरिया बावड़ी भी दिखाया गया जो गौड़ वशकालीन मे बनाए गए। यह स्थल ग्रामीणों के लिए एक देवस्थल है। छात्रों को स्थानिय ऐतिहासिक स्थल का भी दर्शन कराया गया। इस कार्यक्रम आभा चौरसिया प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय मंडला के सहयोग एवं आरके हरदहा नोडल अधिकारी व्यवसायिक शिक्षा के माध्यम से शैक्षिक भ्रमण कराया गया। जिसका नेतृत्व सुरक्षा के प्रभारी बीएस मरावी एवं स्वाति भारद्वाज आईटी शिक्षक के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में सीएस श्याम एवं आरके छत्री उपस्थित रहे।