
डॉ प्रियंका रेड्डी नृशंस हत्याकांड के विरोध में सरस्वती शिशु मन्दिर की छात्रो ने रखा मौन
मंडला। विगत दिवस हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उन पर पेट्रोल डालकर जला देने वाले आरोपियों को फांसी दिये जाने की मांग को लेकर 2 दिस्म्बर को सरस्वती शिशु मन्दिर में मौन रखा गया। विद्यालय के प्राचार्य कमलेश अग्रहरि उक्त संबंध में बताया कि तेलंगाना की राजधानी के निकट सादनगर कस्बे में पशु चिकित्सक डॉ प्रियंका रेड्डी की रेप के बाद आग लगाकर नृशंस हत्या कर दी गई। उनका जला शव गुरूवार को सादनगर कस्बे के निकट चतनपल्ली पुल पर पाया गया। मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से मानवता को शर्मसार करने वाला जघन्य अपराध की जानकारी प्रसारित होते ही देश में आक्रोश का माहौल बन गया है और सभी ऐसे अमानवीय आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर अपराधियों को फांसी दी जाए। जिससे महिलाओं के विरूद्ध अपराध करने वालो के मन में कानून का खौफ पैदा हो सके। इस दौरान संस्था के कन्या भारती से अनीता दुवेदी, उर्मिला बैरगी, प्रीती दुबे, राखी तिवारी, प्रदीप गोप, संजय विश्वकर्मा, आदित्य तिवारी, तारेंद्र पांडेय, चन्द्र शेखर पाठक, मनसाराम पटेल, सुनील तिवारी, सतेन्द्र श्रीवास्तव, जितेन्द्र गुप्ता, निशांत कोस्टी, रमा निवास दुबे आदि मौजूद रहे।
Published on:
03 Dec 2019 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
