
जो विद्यार्थी सपने देखते हैं वही साकार भी करते हैं
मंडला. योजना भवन में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के मेधावी बच्चों का सम्मान हुआ। कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना ने मेधावी बच्चों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी तथा उनके भविष्य की रणनीति एवं सपने के बारे में आत्मीय चर्चा की। कलेक्टर ने बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि अपने भविष्य के लिए सपने ज़रूर देखें। जो विद्यार्थी सपने देखते हैं वे अपने सपनों को साकार भी कर लेते हैं इसलिए सपने जरूर देखिए और उनको पूरा करने के लिए प्लानिंग करें और मेहनत करें। कलेक्टर ने इस दौरान मेधावी विद्यार्थियों से चर्चा की। मेधावी विद्यार्थियों ने भी अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए अपने सपनों एवं प्लानिंग के बारे में बताया। बच्चों के माता-पिता, अभिभावकों तथा प्राचार्यों को भी विद्यार्थियों की इस सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें उन्हें समय-समय पर पौष्टिक आहार दें। माता-पिता अपना समय एवं देखभाल बच्चों में इन्वेस्ट करें यही बच्चे भविष्य में पूरे परिवार को रिटर्न देंगे।
Published on:
07 Jun 2023 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
