25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक पेट्रोल पंप की फाल सीलिंग गिरी, बाल-बाल बचे लोग, वाहन क्षतिग्रस्त हुए

उपभोक्ता ने कहा- हो सकता था हादसा, शिकायत करूंगा

2 min read
Google source verification
अचानक पेट्रोल पंप की फाल सीलिंग गिरी, बाल-बाल बचे लोग, वाहन क्षतिग्रस्त हुए

अचानक पेट्रोल पंप की फाल सीलिंग गिरी, बाल-बाल बचे लोग, वाहन क्षतिग्रस्त हुए

मंडला. जिले में बारिश अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। कहीं मार्गो में पानी का भराव हो रहा है तो कहीं गुणवत्ताविहीन कार्य के चलते गड्डे हो रहे है। एक ऐसा ही कुछ आजीबोगरीब मामला सामने आया हैए जहां एक चौपहिया वाहन उपभोक्ता अपने वाहन में ईधन भरवाने जिला मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप गया था, जहां उनकी कार के ऊपर पेट्रोल पंप में लगे सीलिंग फाल गिर गया। शायद यह भी बारिश का असर रहा हो, जिसके कारण सीलिंग फाल उक्त वाहन के ऊपर गिर गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। वाहन में सिर्फ खरोंचे आई। जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय के बिंझिया में पेट्रोल पंप संचालित हो रहा है। इस पेट्रोल पंप में सीलिंग फाल लगे हुए है। यह सीलिंग फाल विगत दिवस एक कार के ऊपर गिरने का मामला सामने आया है। बताया गया कि रविवार की शाम को एक कार पेट्रोल भरवाने के लिए ेट्रोल पंप पहुंची। इसी दौरान तेज बारिश भी हो रही थी। उसी दौरान रिलायंस पेट्रोल पंप पर लगा सीलिंग फाल अचानक से कार में आकर गिर गया। जिससे कार का ऊपरी हिस्सा में स्क्रेच आ गई, जिससे मामूली क्षति पहुंची। सीलिंग फाल गिरने से किसी को चोट नहीं आई है।

देखते देखते गिरी सीलिंग

उपभोक्ता विदीप सिंह मरकाम कार में पेट्रोल भरवाने के लिए रिलायंस पेट्रोल पंप गए हुए थे। इसी दौरान सीलिंग फाल अचानक से कार में आकर गिर गया। इस घटना को लेकर उपभोगता ने पेट्रोल पंप स्टाफ से बात की तो उनका कहना है की सेठ से बात करिए पेट्रोल पंप स्टाफ द्वारा क्षतिग्रस्त वाहन के नुकसान को लेकर कोई मदद नहीं की गई। उपभोक्ता का कहना है कि में इसकी शिकायत करूंगा, जिससे किसी और के साथ कोई घटना न घटित हो।
हो सकता था हादसा

रविवार को घटित हुई इस इस घटना को लेकर पेट्रोल पंप में लगे सीलिंग फाल की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे है। उपभोक्ता का कहना है कि यदि समय रहते पेट्रोल पंप पर बने सीलिंग फॉल की मरम्मत नहीं की जाएगी तो, कहीं फिर कोई बड़ा हादसा ना घटित हो जाए। यहां चौपहिया वाहन के अलावा दोपहिया वाहन भी पेट्रोल भरवाने आते है। यदि यही सीलिंग फाल दोपहिया वाहन सवार पर गिर जाता तो गंभीर चोट पहुंचने की संभावना थी। लेकिन गनीमत रही कि यह सीलिंग फाल चौपहिया वाहन के ऊपर गिरा। जिससे किसी को कोई जनहानि नहीं हुई।