21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुपर फास्ट ट्रेन की मांग की जा रही लंबे समय से

उम्मीद है कि नए बजट में इस समस्या का हल निकल जाएगा

2 min read
Google source verification
सुपर फास्ट ट्रेन की मांग की जा रही लंबे समय से

सुपर फास्ट ट्रेन की मांग की जा रही लंबे समय से

मंडला/नैनपुर. एक फरवरी को संसद में बजट पेश किया जाना है जिसे लेकर सभी की नजरें इस आने वाले बजट पर टिक गई है, जिले के लोगों को खासतौर पर रेल सुविधाएं बढ़ने को लेकर काफी आशाएं लगी हुई है। लोगों का कहना है कि मंडला फोर्ट से यात्री ट्रेन के नाम पर रेल चलाई तो जा रही है लेकिन इसका फायदा जिला मुख्यालय के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। जिसका बड़ा कारण ट्रेन के आने-जाने का समय है। नए रेल बजट में यह उम्मीद है कि वित्तमंत्री द्वारा अतिरिक्त रेल चलाने की सौगात दी जाएगी ताकि जो उम्मीदें नेरोगेट के बाद ब्राडगेज से की जा रही थी वह उम्मीदें, आशाएं पूरी हो सकेंगी। नैनपुर के लोगों का कहना है कि जबलपुर नैनपुर गोंदिया रेल पथ को पैसेंजर यात्री गाड़ियों के नाम पर झुनझुना पकड़ाया गया है। पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को मालगाडी की पासिंग के लिए घंटाें प्लेटफार्म में खड़ा रखा जाता है। इसी के साथ मंडला फोर्ट से भोपाल एवं दिल्ली के लिए सुपर फास्ट ट्रेन की मांग लंबे समय से की जा रही है। नैनपुर समाजसेवियों ने भी ज्ञापन सौंपकर पेसेंजर ट्रेन सुविधा बढ़ाने की मांग की गई। उम्मीद है कि नए बजट में इस समस्या का हल निकल जाएगा।

यात्री ट्रेन के समय-बेसमय चलने और निर्धारित दूरी में लगने वाले लंबे समय के कारण इनमें यात्रा करने से यात्री कतराने लगे हैं। रेल अधिकारी इस मार्ग पर यात्रीगाड़ियों को घाटे का सौदा बताकर लगातार इस क्षेत्र की उपेक्षा कर रहे हैं। रेल समस्या से त्रस्त होकर आमलोग अब क्षेत्र के जबाबदार जनप्रतिनिधियों को भी अपने आक्रोश का शिकार बना रहे हैं। इसी के साथ नगर में ट्रेन की आवाजाही से लगातार यातायात बाधित होता है, इस समस्या के समाधान के लिए ओव्हर ब्रिज बनाने की भी मांग लंबे समय से की जा रही है।

मंडला-सिवनी मार्ग में हरेक आधा से एक घंटे के अंतराल में मंडला-सिवनी फाटक गेट बंद हो जाता है। जिससे लोग परेशान होते हैं। नए रेल बजट से यह उम्मीद की जा रही है कि इस ओवर ब्रिज बनाने की मांग इस बार पूरी होगी।ु

आर के गांगुली, अखिल भारतीय उपभोक्ता कांग्रेस जिलाध्यक्ष नैनपुर

नए रेल बजट में लंबे समय से की जा रही इन मांगों के पूरे होने की उम्मीद है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी अपनी मनमानी में उतारू हैं। रेल्वे संघर्ष समिति द्वारा इस संबंध में हर सप्ताह रेल मास्टर को ज्ञापन भी सौंपा जा रहा है।

हरी सिंह ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता, नैनपुर

नगर के कई अभिभावक अपने बच्चों को केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ाने का सपना देख रहे हैं। उम्मीद है कि नए रेल बजट से नगर के अभिभावकों का यह सपना पूरा हो पाएगा। रेल विभाग केन्द्रीय विद्यालय की सौगात दे।

संजय पीपरे, सामाजिक कार्यकर्ता व व्यापारी

पूर्व में रेल्वे विभाग द्वारा नगर में केन्द्रीय विद्यालय बनाना लगभग तय हो गया था लेकिन अचानक इस प्रस्ताव को दरकिनार करते हुए इसकी जगह सीबीएसई पाठ्यक्रम का स्कूल खुलवाया गया है।

धर्मेंद्र राजपूत, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नैनपुर