19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक ने ग्रुप में डाल दी अश्लील फिल्म, मच गई सनसनी

शिक्षक को कर दिया गया निलंबित

2 min read
Google source verification
 watch porn videos

pune was watch porn videos in girls school

मंडला। समाज को दिशा देने वाला यदि खुद ही दिशाहीन हो जाए, और यदि दिशा भ्रमित होने वाला स्वयं एक शिक्षक हो तो समाज किस गर्त में जाएगा? यह अनुमान लगाया
जा सकता है। ऐसा ही एक मामला हुआ है जिला शिक्षा विभाग के शासकीय व्हाट्स ऐप ग्रुप में। जिसमें एक सहायक शिक्षक ने अश्लील फिल्म का प्रसारण कर दिया।शिक्षक के अश्लील फिल्म डालते ही ग्रुप में सनसनी फैल गई। हर कोई उनके इस कृत्य की निंदा करने लगा। बाद में शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया। जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त विजय तेकाम ने इस पर तत्काल कार्रवाई की और सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया। बताया गया है कि सेमरखापा विकासखंड के प्राथमिक शाला के एक सहायक शिक्षक ने अवांछनीय कृत्य करते हुए शिक्षकों के एक शासकीय सोशल मीडिया ग्रुप में पोर्न फिल्म का प्रसारण कर दिया। इस पर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी-बिछिया निर्धारित किया गया है। साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई है कि वे बिना अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित नहीं होंगे। उक्त मामले को कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया ने भी बेहद गंभीरता से लिया है। चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी स्तर इस तरह के अवांछनीय कृत्य पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

नगर में सोमवार को अत्याधुनिक सुविधाओ से लैस ऑनलाईन वक्रांगी केन्द्र का
शुभारंभ हुआ जिसमें एक ही छत के नीचे बैंकिंग सहित सभी ऑनलाइन सुविधाएं मिलेंगी। दुनिया का सबसे बड़ा ई.मॉल केन्द्र के रूप में जाने जाना वाला वक्रांगी केन्द्र 14 जनवरी 2019 को पूरे देश में एक साथ खोले जाने वाले 3300 से अधिक नेक्स्ट
जनरेशन वक्रांगी केन्द्र का शुभारंभ किया गया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह कोकडिय़ा, सुनील नामदेव, नोटरी प्रतिभा मिश्रा उपस्थित रहे। उक्त केन्द्र में एक ही
जगह पर एटीएम, बैंकिंग, आनलाईन खरीददारी, रिचार्ज, रेल एवं हवाई टिकिट बुकिंग, बिल भुगतान, बीमा सेवाएं, कुरियर, लोन, मनी ट्रांसफर, ऑनलाईन दवा सहित अन्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। गौरतलब है कि इस ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को सभी सुविधाएं ही जगह उपलब्ध नहीं हो पाती थी जिससे लोग परेशान होते रहते थे किन्तु अब उक्त संपूर्ण सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध होने से भटकना नहीं पड़ेगा।