मंडला. एक ओर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन बहुत सख्त और मुस्तादी से कार्य कर रहा है, वहीं जिले के कर्मचारियों द्वारा बार-बार आवेदन-निवेदन करने के बाद भी कर्मचारी की कई महीनो से लंबित समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। जिले के शिक्षकों की क्रमोन्नति, वरिष्ठता सूची, वेतनमान अनुमोदन, को लेकर ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा विगत कई महीनों से जिला एवं संभागीय अधिकारियों के चक्कर लगा रहा हैं। लेकिन चुनाव, साक्षरता जैसी अन्य गैर शिक्षकीय योजनाओं को सफल बनाने वाले शिक्षकों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय प्रवक्ता संजीव सोनी ने बताया कि अधिकारियों के अनुनय विनय से हार थक कर आखिर में इन शिक्षकों को केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की शरण में जाना पड़ा। ट्रायवल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष डीके सिंगौर के नेतृत्व में सभी विकासखंडों के शिक्षक सुबह से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बंगले में जाकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया। केंद्रीय मंत्री ने उक्त मांगों पर सहमति जताते हुए तत्काल फोन लगाकर उपायुक्त जबलपुर जेपी सर्वटे को संभाग के सभी पात्र माध्यमिक शिक्षकों का एकजाई क्रमोन्नति आदेश, उच्च पद के प्रभार के आदेश शीघ्र जारी करने को कहा तथा सहायक आयुक्त मंडला विजय तेकाम को प्राथमिक शिक्षकों की क्रमोन्नति आदेश, वरिष्ठता सूची, जारी कराने के निर्देश दिए। साथ ही फोन से ही प्रमुख सचिव जन जातीय कार्य विभाग पल्लवी जैन से प्रतिनियुक्ति पर आए शिक्षकों के जनजातीय कार्य विभाग में संविलियन की कार्रवाई की जानकारी ली। प्रमुख सचिव ने बताया कि शिक्षा विभाग से आए शिक्षकों का जनजातीय कार्य विभाग में संविलियन करने से शिक्षकों की वरिष्ठता समाप्त हो जाएगी, इसके लिए पहले प्रतिनियुक्ति पर आए शिक्षकों से लिखित में सहमति ली जाएगी, उसके बाद दोनों विभाग प्रमुखों की सहमति उपरांत संविलियन की कार्रवाई पूर्ण होगी। केंद्रीय मंत्री ने शिक्षकों की अन्य मांगों के समर्थन में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा और प्रमुख सचिव ट्रायबल को पत्र भी लिखा, जिसे लेकर संगठन स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिवों से भोपाल में मुलाकात करेंगे। इस दौरान ट्रायवल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप मरावी, उपाध्यक्ष गंगाराम यादव, उपाध्यक्ष उमेश यादव, श्याम बैरागी, प्रकाश सिंगौर, कमलेश मरावी, लोकसिंह पदम, कमोद पावले, मूलचंद कुंजाम, ओमपुरी गोस्वामी, विपिन अग्रवाल, सालिग्राम पटैल, दुर्गेश पटैल, ब्रजेश पटेल, अनिल सिंगौर, संदीप कछवाहा, अर्चना गोमस्ता, दुर्गेशनन्दनी कुलस्ते, संतोष बैरागी, महेन्द्र झारिया, खुमान विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।