
गांव- गांव सर्वे कर पात्र हितग्राहियों को दिला रहे आयुष्मान कार्ड का लाभ
मंडला. पांच लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर सरकार ने लोगों की लंबी उम्र की प्रतिबद्धता जाहिर कर आयुष्मान भारत बीमा योजना संचालित कर रही है। प्रधानमंत्री की जन कल्याणकारी योजना आयुष्मान योजना का लाभ जिले वासियों को मिल रहा है। इस योजना को बखूबी लोगों तक पहुंचाने और इसका लाभ दिलाने के लिए आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के विकासखंड नारायणगंज के ग्राम मझगांव निवासी दो आदिवासी नायिका इंद्रा उइके और वंदना मरावी ने बीड़ा उठा लिया है। लोगों तक इस योजना को पहुंचाने के लिए ये दोनो युवतियां दृढ़ संकल्पित है। इनका दृढ़ संकल्प ने ही जिले के 500 से अधिक लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाया है।
गांव-गांव सर्वे कर, दी समझाइश
वंदना मरावी एवं अध्यक्ष इंद्रा उइके ने आयुष्मान योजना के पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए गांव-गांव जाकर सर्वे कर पात्र लोगों को समझाया और आयुष्मान योजना के फायदे बताए। इसके साथ ही जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने, उनके कार्ड बनवाए। इसके साथ बीमार व्यक्तियों को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाया गया। इंद्रा उइके ने बताया कि ग्राम में ऐसे कई पात्र हितग्राही थे, जिनके आयुष्मान कार्ड तो थे, लेकिन इसका लाभ नहीं ले पा रहे थे। ऐसे हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलाया गया, जो आज अपने परिवार के साथ स्वस्थ्य है।
जानकारी अनुसार वंदना मरावी और इंद्रा उइके सामाजिक कार्य कर रही हैं। सरकारी योजनाओं में ग्रामीण सहभागिता को बढ़ाने के उदेश्य से दोनों युवतियों ने एक समिति बनाई है। इस समिति के माध्यम से स्थानीय महत्व की छोटी-छोटी कच्ची योजनाओं, चेकडैम, जल संचयन संरचनाएं, तालाब, पोषण आहार, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जल विभाग, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति अभियान के साथ आयुष्मान योजना के तहत पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें आयुष्मान योजना का लाभ दिला रही है। इसके साथ ही क्षेत्र में अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक कर रही है।
दोनो ने मप्र जन अभियान परिषद से 10 दिसंबर 2018 को ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति की शुरूआत की। समिति का संचालन नवांकुर संस्था मझगांव द्वारा किया जा रहा है। मझगांव के अंतर्गत करीब 19 ग्रामों की समितियों द्वारा शासन द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन शासकीय योजनाओं के साथ इनके द्वारा आयुष्मान योजना का लाभ भी पात्र हितग्राहियों को वंदना और इंद्रा के द्वारा दिलाया जा रहा है।
Published on:
14 Dec 2022 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
