20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 सितंबर को चुनें जाएगे नगर की सरकार

लापरवाही बरतने पर कर्मचारी को किया निलंबित

2 min read
Google source verification
30 सितंबर को चुनें जाएगे नगर की सरकार

30 सितंबर को चुनें जाएगे नगर की सरकार

मंडला. जिले की सभी पांचों नगरीय निकायों में आज मतदान किया जाएगा। उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला वोटर इवीएम का बटन दबाकर करेंगे। जिला प्रशासन ने मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली है। 26 सितंबर को सभी नगरीय निकायों में मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण, सामग्री वितरण, आदेश वितरण का कार्य पूरा किया गया। साथ ही मतदान दलों की रवानगी भी की गई। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंडला सहित अन्य नगरीय निकायों में स्ट्रांग रूम खोला गया। नगरीय निकायों के लिए मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से कराए जाएंगे। 27 सितंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान किया जाएगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 सितंबर को सुबह 9 बजे से की जाएगी। नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के अंतर्गत 27 सितंबर को होने वाले मतदान में जिले के कुल 5 नगरीय निकायों में 76549 मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 37603 पुरूष, 38941 महिला तथा 5 अन्य मतदाता शामिल हैं। 5 नगरीय निकायों के 84 वार्डों के लिए कुल 125 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

लापरवाही बरतने पर कर्मचारी निलंबित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने सेमरखापा एवं बम्हनी बंजर में सामग्री वितरण केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने सेमरखापा में निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही बरतने एवं नशे के हालात में पहुंचने वाले कर्मचारियों को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सेमरखापा एवं बम्हनी बंजर में सेक्टर मजिस्ट्रेट से विस्तृत चर्चा करते हुए उन्हें शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। सिंह ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों में सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा 27 सितंबर को सुबह 6 बजे अपने केन्द्रो में पहुंचकर मॉकपोल की प्रक्रिया को संपन्न करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी सेक्टरों के अधिकारी ईव्हीएम मशीन एवं निर्वाचन से संबंधित आवश्यक प्रक्रिया की गहनता से जानकारी रखें। सभी समय-समय पर निर्धारित प्रारूप में ज़रूरी जानकारी भेजना सुनिश्चित करेंगे तथा समन्वय के साथ कार्य करेंगे। सिंह ने कहा कि मतदान के दिन रिजर्व दल के सदस्य भी ड्यूटी के लिए तैयार रहेंगे, आकस्मिक स्थिति में उनका उपयोग किया जाएगा। कलेक्टर ने सेमरखापा एवं बम्हनी बंजर के आरओ तथा एआरओ से मतदान केन्द्रों की व्यवस्था, सामग्री वितरण, आदेश वितरण, मतदान दलों की रवानगी एवं अन्य निर्वाचन तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली एवं निर्देश दिए। मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया।

निकाय व मतदान केन्द्रों की स्थिति

निकाय वार्ड मतदान केन्द्र कुल मतदाता

नगर पालिका मंडला 24 55 38034

नगर पालिका नैनपुर 15 24 16148

नगर परिषद निवास 15 15 6453

नगर परिषद बिछिया 15 15 8282

नगर परिषद बम्हनी 15 16 7632