15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपभोक्ता स्वयं ही बढ़ा सकेंगे बिजली लोड

सूचना देने पर नहीं लगेगा जुर्माना

2 min read
Google source verification
The consumer will be able to increase the power load automatically

मंडला. व्यावसायिक बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ अक्सर विजिलेंस या अधिकारी कनेक्शन लोड़ बढने के मामले हमेशा बनाकर उपभोक्ताओं पर हजारों रूपए की देनदारी निकालते थे। अब उपभोक्ताओं को इसमें राहत मिलेगी। पूर्व विद्युत वितरण कम्पनी ने दिसम्बर तक के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
जिसमें घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को स्वयं अपने घर में लगे विद्युत कनेक्शन लोड बढने की सूचना विभाग को देनी होगी। विद्युत विभाग के अधिकारियों से एप्रूवल मिलने पर उपभोक्ताओं को कनेक्शन की तारीख से जोड़कर किसी तरह का जुर्माना नहीं देना होगा। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने उपभोक्ताओं को राहत देने वाली इस योजना का लाभ स्मार्ट बिजली ऐप के जरिए लिया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, यह योजना तत्काल लागू कर दी गई है।
इस तरह बढ़ा लोड
ज्यादातर लोगों ने वर्षों पहले जो कनेक्शन लिया है। तब लोड में पंखा, टीवी, बल्ब की खपत दर्शायी थी। अब लोगों के घरों में फ्रिज, कूलर, एसी, पम्प, वांशिंग मशीन सहित घरेलू उपकरणों का उपयोग बढ़ गया है। अब ऐसे उपभोक्ताओं के यहां दिसम्बर तक किसी तरह की लोड सम्बंधी चेकिंग या कार्रवाई नहीं होगी।
यह है नियम
अब तीन किलोवाट विद्युत भार सिंगल फेस कनेक्शन दिया जाता है। इससे अधिक भार क्षमता पर थ्री.फेस कनेक्शन दिया जाता है। कनेक्शन भार क्षमता से 10 प्रतिशत तक अधिक लोड की छूट है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी कई हजार उपभोक्ता है। घरेलू उपभोक्ताओं के यहां लोड भार 300 वॉट तक स्वीकृत है। इसमें बढ़ी संख्या में ऐसे उपभोक्ता है। जिनका कनेक्शन 30 से 35 साल पुराना है।
ये करने जा रही है कम्पनी
विभागीय जानकारी के अनुसार, स्मार्ट बिजली ऐप के जरिए उपभोक्ता अपने घरों का बढ़ा हुआ लोड दर्ज करा सकेेंगे। उपभोक्ताओं के यहा बिजली लोड ज्ञात होने पर कम्पनी क्षमता का नेटवर्क तैयारी कराएगी। उपभोक्ताओं के यहां कनेक्शन लोड के अनुसार सही क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाए जा सकेंगे। इससे ट्रांसफार्मर फेल होने ट्रिपिंग और लाईन फॉल्ट से निजात मिलेगी। उपभोक्ताओं को भी सही वोल्टेज के अनुसार बिजली मिल सकेंगी।
इनका कहना है
जिले में विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट बिजली ऐप के जरिए योजना लागू की गई है। घरों के बिजली का लोड बढाने के लिए उपभोक्ता ऐप के जरिए आवेदन देना होगा। विभागीय अधिकारी इसे एप्रूप करेंगे और बढ़े हुए लोड को स्वीकृति दी जाएगी।
समरेश पटेल, कनिष्ठ अभियंता, विद्युत विभाग मंडला