
मंडला- डॉक्टर को हमेशा क्लीनिक में पेसेंट देखते सुना, दवाई करते सुना, लेकिन यहां का ये डॉक्टर तो गांजा बेचते पकड़ा गया। दरअसल पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा लगातार सूचना मिली रही थी कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गांजे का अवैध व्यवसाय फल फूल रहा है । जिसकी तस्दीक के लिए एसपी सिंह ने एसडीओपी मंडला को लगाया। मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पौंडी माल (लिंगा पौडी) में भारी मात्र में गांजा विक्रय का कारोबार किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में एक रजिस्टर्ड चिकित्सक द्वारा भी गांजे का कारोबार करने की सूचना मिली।
बताया गया कि चिकित्सक अपनी क्लिनिक से ही गांजे का अवैध व्यापार कर रहा है तथा गांजा खरीदने के लिए लोगों का क्लिनिक पर आना जाना लगा रहता है। सूचना की पुष्टि के बाद एसपी सिंह ने, एसडीओपी- मंडला एवी सिंह को तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिये। एसडीओपी सिंह ने दल के साथ डॉक्टर दिनेश पिता गोविंद दास वैष्णव, उम्र ५२ वर्ष, की क्लिनिक में दबिश दी। तो मौके पर 20 रूपये, 50 रूपये, 100 रूपये की गांजे की कुल 600 पुडिय़ा तथा 5 किलो 100 ग्राम गांजा, कीमत एक लाख रूपये 10 हजार 218 रूपये नगद, एक छोटा तराजु, एक 200 ग्राम की बाट, 3 चिलम, 2 लाईटर, एक स्पाईस कंपनी का मोबाईल जब्त किया और एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई की। गौरतलब है कि बड़ी खैरी स्थित रानी दुर्गावती महाविद्यालय के पीछे रहने वाला डॉक्टर दिनेश पिता गोविंद दास वैष्णव आरएमपी(रजिस्ट्रर्ड मेडिकल पै्रक्टिस) चिकित्सक है और ग्राम पौंडी माल (लिंगा पौडी) में प्रायवेट प्रैक्टिस करते हुये क्लिनिक चला रहा है तथा यही व्यक्ति गांजे के अवैध व्यवसाय में भी लिप्त है तथा लोगों को 20 रूपये, 50 रूपये, 100 रूपये की गांजे की पुडिय़ा बना-बना कर बेचता है। आरोपी चिकित्सक के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 151/2018 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी मंडला एवी सिंह के अलावा उनि लोकेश भदौरिया, आरक्षक रमेश, धीरेन्द्र, आरक्षक नाथूराम धुंर्वे, आरक्षक अमरसिंह मरकाम, सैनिक दीपचंद का योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मंडला जिले में अवैध कार्यों के विरूद्ध लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है । पुलिस ने अवैध रेत अवैध शराब के साथ साथ अब अवैध रूप से गांजे का परिवहन व विक्रय करने वालों पर भी शिकंजा कसना प्रारंभ कर दिया है । पिछले माह फरवरी में पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों को गांजे की तरस्करी में पकड़ा गया था तथा उनसे 08 किलो गांजा बरामद कर पुलिस द्वारा कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया था । इस माह भी गांजा बेचने वालों पर पुलिस का कहर बरपा है।
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में अवैध कार्यों के विरूद्ध लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने अवैध रेत अवैध शराब के साथ साथ अब अवैध रूप से गांजे का परिवहन व विक्रय करने वालों पर भी शिकंजा कसना प्रारंभ कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले माह फरवरी में पुलिस द्वारा 3 व्यक्तियों को गांजे की तरस्करी में पकड़ा गया था तथा उनसे 8 किलो गांजा बरामद कर पुलिस द्वारा कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया था । इस माह भी गांजा बेचने वालों पर पुलिस का कहर बरपा है।
Published on:
23 Mar 2018 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
