26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनमोहक लगती है पत्थरों से गिरती पानी की धार

जोगन झुर्री को पहचान की दरकार

2 min read
Google source verification
मनमोहक लगती है पत्थरों से गिरती पानी की धार

मनमोहक लगती है पत्थरों से गिरती पानी की धार

मंडला. जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे सड़क मार्ग पर कालपी के समीप मार्ग से एक किमी दूर मनमोहक प्राकृतिक झरना स्थल जोगन झुर्री विकास कार्य के बगैर अपना अस्तित्व खोता नजर आ रहा है। उल्लेखनीय है कि इस स्थल पर पूरे वर्ष आसपास के ग्रामीण पिकनिक मनाने व घूमने आते है। बारिश के बाद यह झरना अपने पूरे सबाव में है और झरने से जब ऊपर से पानी गिरता है तो पूरा दूधमय हो जाता है। यहां पिकनिक मनाना एक सुखद एहसास है। बताया गया कि कि जोगन झुर्री पहुंच मार्ग में बड़े-बड़े पत्थर के कारण मार्ग बदहाल स्थिति में है। जिसके कारण यहां आने जाने वाले पर्यटकों और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां आने वाले पर्यटकों ने यहां सीमेंट कांक्रीट मार्ग बनाने की मांग की है। प्राकृतिक स्थल में आये क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि पूरे क्षेत्र में इकलौता प्राकृतिक झरना है। यहां पूरे वर्ष पर्यटक घूमने आते है। बारिश के मौसम में जोगन झुर्री में पर्यटकों की भीड़ अधिक होती है क्योंकि इस समय झरना का दृश्य मनमोहक होता है। जोगन झुर्री पिकनिक के लिए भी बहुत अच्छा स्थान है लेकिन यहां के पहुंच मार्ग में बड़े बड़े पत्थर और उबड़ खाबड़ मार्ग के कारण आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां जाने के लिये लोग अपने साधन से ही स्थल तक बड़ी मुश्किल से पहुंचते है और बड़े चौपहिया वाहन को हाईवे मार्ग पर ही खड़ा करके पैदल जाना पड़ता है। जिसके कारण पर्यटक यहां आने में कतराते है। सफाई का अभाव:स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जोगन झुर्री पर्यटन स्थल के आसपास गंदगी व सफाई का अभाव है। जिसके कारण झरने का प्राकृतिक सौंदर्य खराब हो रहा है। ग्रामीणों ने अपील की है कि यहां के मार्ग में जल्द से जल्द सीमेंट कांक्रीट मार्ग बनाई जाए। जिससे स्थल के आसपास सफाई के लिए उत्तम व्यवस्था की जा सके।