
एनएफएल यूरिया खाद की पहली रैक पहुंची चिरईडोगरी
मंडला। शुक्रवार को रैलवे रैक पॉइंट चिरईडोंगरी में एनएफएल की पहली यूरिया खाद रैक का आगमन हुआ। नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड कंपनी की प्रथम उर्वरक रैक के आगमन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंचासीन अतिथि जिला सहकारी बैंक प्रबंधक, एसके त्रिपाठी, एनएफएल संभाग प्रबंधक, जिला प्रबंधक अजय कुमार अहिरवार, कृषि सहायक संचालक देवेन्द्र कुमार भालस्कर, कृषि सहायक संचालक बिछिया मुकेश कुलस्ते एवं अन्य अतिथियों ने मॉ सरस्वती के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर माल्र्यापण किया। प्रबंधक ने कहा कि एनएफएल जैसी बड़ी कम्पनी के उर्वरक की पहली रैक आने से अब किसानों को खाद के लिए परेशान नही होना पड़ेगा। समय पर किसानों को खाद मिलेगी। उन्होंने नियमित पूर्ति बनाए जाने की बात कहीं। वहीं कम्पनी प्रबंधक ने कहा कि पहले जबलपुर डिपो से उर्वरक की पूर्ति की जाती थी लेकिन अब मण्डला रैक लगने से डीलर और सहकारी संस्थाओं को समय पर खाद्य मिलेगी। जिससे किसानों को परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। वहीं कृषि अधिकारियों ने कहा कि रैक लगने से किसानों को लाभ मिलेगा। साथ ही खाद्य की किल्लत से अब किसानों को जूझना नही पड़ेगा। 26 हजार मेट्रिक टन यूरिया की पहली खेप मण्डला आई हुई है जिसे डीलरए सहकारी संस्था और विपणन संघ को मांग के आधार पर भेजा जा रहा है। जिला प्रबंधक अजय रैकवार ने कहा कि पहले जबलपुर में रैक लगती थी जहॉ से मण्डला, डिण्डौरी सहित अन्य जिलो को यूरिया भेजी जाती थी। जिस कारण से समय पर यूरिया उपलब्ध नही हो पाती थी कम्पनी लगातार इस संबंध में प्रयास कर रही थी। कलेक्टर, सहकारिता विभाग और कृषि विभाग के सहयोग से अब इस समस्या का निदान हो गया है। शीघ्र ही डीएपी का रैक भी यहॉ पर आएगा।
Published on:
07 May 2022 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
