25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योग का राजा है सूर्य नमस्कार

शैक्षणिक संस्था में किया गया सामूहिक सूर्य नमस्कार

2 min read
Google source verification
The King of Yoga is the Surya Namaskar

योग का राजा है सूर्य नमस्कार

मंडला. स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर युवा दिवस मनाया गया और जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। ठंड अधिक होने के कारण कार्यक्रम सुबह9 बजे से 10.30 बजे तक आयोजित किया गया। सूर्य नमस्कार के प्रथम चरण में संपूर्ण कार्यक्रम की भूमिका का प्रस्तुतीकरण सुबह 9 बजे से किया गया। स्थानीय नवरत्न उत्कृष्ठ विद्यालय में जनप्रतिनिधि व अधिकारियों की उपस्थिति में सूर्य नमस्कार किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निवास विधायक डॉ मर्सकाले ने कहा कि सूर्य नमस्कार योग का राजा है। एक दिन योग करने से कुछ नहीं होगा इससे हमे नियमित करना चाहिए। सूर्य नमस्कार करने से आप स्वास्थ्य रहेंगे। इसे करने के बाद आप अन्य योग व व्यायाम नहीं भी करते हैं तो सूर्य नमस्कार ही काफी है। उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी, नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, उत्कृष्ट विद्यालय स्टॉप के साथ छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। इसके साथ जिला जेल में कैदियों के साथ जेलर ने भी सूर्य नमस्कार में हिस्सा लिया। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में सभी बच्चों ने सूर्य नमस्कार किया। इसके बाद प्राचार्य ने बच्चों को विवेकानंद के मार्ग पर चलकर अपने देश व संस्कृति के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। बताया कि हमें भी विवेकानंद के समान किसी भी कार्य को करने के लिए दृढ़संल्पी होना चाहिए। संकुल केन्द्र मोतीनाला के सभी 64 स्कूलों के से लगभग 37 सौ बच्चे व 150 शिक्षकों ने सूर्यनमस्कार किया। हाईस्कूल कन्या शाला, हायर सेकंडरी स्कूल, आर्दश उच्चतर माध्य विद्यालय अंजनिया सहित समस्त स्कूल में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। सभी ने सूर्य नमस्कार के सभी 12 आसन किए। हाईस्कूल बकौरी में पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थित सूर्य नमस्कार किया गया। ग्राम प्राथ शाला, हायर सेकंडरी स्कूल सागर, पटपर सिंगारपुर व आसपास की समस्त शालाओं में सूर्य नमस्कार का आयोजन रखा गया। जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया।