25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धार्मिक स्थल के पास संचालित शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए

अधिक मूल्य पर बेंची जा रही शराब

2 min read
Google source verification
धार्मिक स्थल के पास संचालित शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए

धार्मिक स्थल के पास संचालित शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए

घुघरी. नगर के बस स्टैंड में धार्मिक स्थल, रानी दुर्गावती की मूर्ति स्थल तथा भगवान शिव की मंदिर ग्रामीण बैंक के पास अंग्रेजी शराब दुकान संचालित किया जा रहा है। साथ ही दुकान से निर्धारित कीमत से अधिक मूल्य पर शराब बेंची जा रही है। जिसके खिलाफ घुघरी नगर के लोगों ने घुघरी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। लोगों का कहना है कि नियम अनुसार शराब की कीमत लिस्ट शराब दुकान के सामने चस्पा होना चाहिए, लेकिन बिना लिस्ट चिपकाए शराब अधिक मूल्य पर बेंची जा रही है।

वहीं धार्मिक स्थल और बैंक के नजदीक संचालित होने के कारण लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ज्ञापन के दौरान घुघरी सरपंच यशोदा मरावी, युवा समाजसेवी प्रवीण धुर्वे, वरिष्ठ समाजसेवी अनिल पांडे, लघुवन सैयाम पंच सदस्य, राजकुमार धुर्वे, अंकुर उइके, सत्तानंद चौबे, नरेश अहिरवार, सेमलाल मरावी, रामप्रकाश मसराम, राजेंद्र अहिरवार, कमलनाथ मरावी, पवन उइके, निरंजन मार्को, दिनेश टेकाम, शेरसिंह सैयाम आदि उपस्थित रहे।

घुघरी. नगर के बस स्टैंड में धार्मिक स्थल, रानी दुर्गावती की मूर्ति स्थल तथा भगवान शिव की मंदिर ग्रामीण बैंक के पास अंग्रेजी शराब दुकान संचालित किया जा रहा है। साथ ही दुकान से निर्धारित कीमत से अधिक मूल्य पर शराब बेंची जा रही है। जिसके खिलाफ घुघरी नगर के लोगों ने घुघरी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। लोगों का कहना है कि नियम अनुसार शराब की कीमत लिस्ट शराब दुकान के सामने चस्पा होना चाहिए, लेकिन बिना लिस्ट चिपकाए शराब अधिक मूल्य पर बेंची जा रही है।

वहीं धार्मिक स्थल और बैंक के नजदीक संचालित होने के कारण लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ज्ञापन के दौरान घुघरी सरपंच यशोदा मरावी, युवा समाजसेवी प्रवीण धुर्वे, वरिष्ठ समाजसेवी अनिल पांडे, लघुवन सैयाम पंच सदस्य, राजकुमार धुर्वे, अंकुर उइके, सत्तानंद चौबे, नरेश अहिरवार, सेमलाल मरावी, रामप्रकाश मसराम, राजेंद्र अहिरवार, कमलनाथ मरावी, पवन उइके, निरंजन मार्को, दिनेश टेकाम, शेरसिंह सैयाम आदि उपस्थित रहे।