
मंडला. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिले के समूचे ब्लाक, मण्डलम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार द्वारा आदिवासी जनचेतना यात्रा, न्याय यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा में कांग्रेसियों द्वारा संविधान बचाओ का नारा जोर शोर से दिया जा रहा है। बिछिया विधानसभा से प्रारम्भ हो चुकी यह यात्रा 17 अपै्रल को निवास विधानसभा पहुंची। उक्त यात्रा के संबंध में निवास विधानसभा के समस्त ब्लाकों एवं मण्डलम की बैठक जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित की गई । जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार ने बताया कि केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा संविधान के मूल भावना के साथ छेड़-छाड़ कर कुत्सित प्रयास किया जा रहा है उससे पूरे देश में जिस तरह से हिंसा एवं अराजकता का माहौल पैदा हो रहा है। संवैधानिक मूल्यों को समाप्त करने, सामाजिक ताने-बाने की समरस्ता को छिन्न-भिन्न करने तथा अपनी विचारधारा को जबरिया दूसरों पर थोपने का सुनियोजित षडयंत्र किया जा रहा है। साथ ही सरकार द्वारा असहिष्णुता का वातावरण तैयार कर देश की अखंडता पर खतरा पैदा किया जा रहा है । प्रत्येक कांग्रेसजन का आम जनता के लिए दायित्व हैं कि वह भारत की अखंडता, अक्षुण्ण बनाए रखने में साथ मिलकर इस षड्यंत्र को नाकाम करने के लिए पुरजोर प्रयास करें। इसके लिए सभी अपने जिला एवं ब्लाक इकाईयों में संविधान बचाओ अभियान के तहत, रचनात्मक, बौद्धिक आयोजनों के साथ, नुक्कड़ सभाएं, रैलियां, गोष्ठियां एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को जागरुक करें ।
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत ने बैठक में शामिल लोगों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में ब्लाक अध्यक्ष, मण्डलम अध्यक्ष को बताया कि 30 अप्रैल को मोहगांव ब्लाक के मुनु में, 1 मई को बीजाडांडी ब्लाक के सिंगपुरी, 2 मई को निवास ब्लाक के बिसौरा, 4 मई मण्डला ब्लाक के पौंडी में, 5 मई को मोहगांव ब्लाक के सिंगारपुर में, 9 मई को मोहगांव ब्लाक के चाबी में, 12 मई को निवास ब्लाक के पिपरिया में ,16 मई को निवास ब्लाक के मनेरी में, 20 मई को बीजाडांडा ब्लाक के मानिकसरा, 21 मई को नारायणगंज ब्लाक के माढ़ोगढ़ में, 25 मई को नारायणगंज ब्लाक के छपरा में, 28 मई को नारायणगंज के चिरईडोंगरी ब्लाक में संविधान बचाओ अभियान आदिवासी जनचेतना यात्रा, न्याय यात्रा निकाली जा रही है। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेश कछवाहा, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवकुमार मिश्रा, महाकौशल किसान खेत एवं मजदूर इंटक कांग्रेस के अध्यक्ष मयंक चन्द्रौल, सतीश झारिया, जगदीश कुर्राम, जयेंद्र चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्ष चैनसिंह बरकड़े, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तारा परस्ते, इकबाल खान, रघुनंदन विश्वकर्मा, किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव घनश्याम सूर्यवंशी, प्रताप उइके, गुलाब परस्ते, ब्रजलाल कुंजाम, भगतसिंह मरावी, सुरेश सोनी, बलराम साहू, नूर भाईजान, इकबाल खान चाबी, आशा बर्मन, आदि रहे ।
Published on:
18 Apr 2018 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
