27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

Video Story :- मां नर्मदा को प्रदूषण मुक्त रखने युवाओं ने लिया संकल्प, घाट में की सफाई

पत्रिका अमृतं जलम् अभियान के तहत किया श्रमदान

Google source verification

मंडला. नदी सरोवर को स्वच्छ और इन्हें संवारने के ‘पत्रिका’ के अमृतम जलम् अभियान के तहत रविवार को क्षेत्र के राजराजेश्वरी किला वार्ड में स्थित सतखंडा घाट में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया। नगर के अनेक समाजसेवियों ने भी घाट की साफ-सफाई में हिस्सा भी लिया। सभी ने नर्मदे हर का जयघोष करते हुए किनारे के जल में जमा कचरा-गंदगी, पन्नी पॉलीथिन को बीना और तट की झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। इसमें पुराने कपड़े, जूते-चप्पल, चढ़ी हुई पूजन सामग्री को भी उठाया। यह श्रमदान में अभाविप के कार्यकर्ता जिला संयोजक वागीश पटेल के नेतृत्व में हिस्सा लिया गया और मां नर्मदा को प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प भी दिलाया गया। इस अवसर पर सभी ने एक जुटकर होकर घाट की साफ-सफाई की वहीं नर्मदा को साफ रखने का भी संकल्प लिया। रविवार सुबह 9 बजे से ही जन सहयोग के माध्यम से मां नर्मदा को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए सफाई का काम शुरु किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कहना है कि नर्मदा घाट पर उपस्थित लोगों द्वारा आने वाले दिनों में नर्मदा को प्रदूषण से बचाने के लिए संकल्प लिया। यहां आने वाले श्रद्धालु स्नान से पूर्व मां नर्मदा की सफाई करेंगे। इससे जीवनदायिनी नर्मदा गंगा नदी की तरह दूषित होने से बच जाएगी। संकल्प लेते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं मां नर्मदा को प्रदूषण से बचाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगी।

महाआरती समिति ने लिया हिस्सा

बैशाखू नमंदा ने बताया कि मां नर्मदा को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए ओम युवा मंडल महाआरती समिति राजराजेश्वरी वार्ड के द्वारा प्रत्येक सोमवार को मां नर्मदा के तट किनारे महाआरती की जाती है। जिसके तहत समिति रविवार को ‘पत्रिका’ के अमृतम जलम् अभियान में हिस्सा लिया और सतखंडा घाट में सफाई अभियान चलाया जहां जगह-जगह बिखरे पानी, प्लास्टिक को फावड़ा से निकालते हुए एकत्रित कर जलाया गया साथ ही यहां घाट में स्नान करने वाले लोगों को नर्मदा नदी को स्वच्छ रखने की बात भी कहीं गई।

‘पत्रिका’ के द्वारा चलाए जा रहे अमृतम जलम् अभियान के तहत सतखंडा घाट में साफ-सफाई की गई साथ ही लोगो जागरूक भी किया गया और सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प भी दिलाया गया कि नर्मदा को स्वच्छ और सुंदर बनाने की हर पहल में भाग लेंगे।

बागीश पटेल, अभाविप जिला संयोजक

यहां प्लास्टिक कूड़ा कचरा को एकत्रित कर जलाया गया और आसपास जमी मिट्टी को भी पानी से धुलकर निकाला गया और आसपास के लोगो को कहा गया कि घाट में यहां वहां कचरा न फेंके यहां डस्टबीन की व्यवस्था करा दी जाएगी जिसके बाद कचरा डस्टबीन में ही डाले।

प्रखर श्रीवास, अभाविप कार्यकर्ता

‘पत्रिका’ ने जल संरक्षण के लिए अच्छा अभियान चलाया है। जिसके तहत नर्मदा नदी के घाट में सफाई कराई गई। नर्मदा जी स्वच्छ और सुंदर बनेगी। जिससे एक इंसान को देख दूसरा इंसान भी नर्मदा नदी को स्वच्छ रखने की कोशिश करेगा।

उर्वशी राय, कार्यकर्ता

सतखंडा घाट के ऊपर रहने वाले वार्डवासियों के घर-घर निवेदन किया गया कि कल कल बहने वाली नर्मदा माई को स्वच्छ और सुंदर बनाए हमारा सौभाग्य है कि मां नर्मदा किनारे रह रहे हैं। तो अपना कर्तव्य भी निभाएं, मां नर्मदाजी के अंचाल को गंदा ना होने दें। स्वच्छता बनाए रखें।

समीर श्रीवास, अभाविप कार्यकर्ता

मां नर्मदा जी के दर्शन मात्र से पाप नष्ट हो जाते हैं। स्नान करते हैं तो प्रयास करें की साबून, सोडा का उपयोग ना करें। पूजन के दौरान भी पॉलीथिन आदि का उपयोग करने से बचें। उपयोग करतें तो नर्मदा जी में प्रवाहित ना करें। इससे मां नर्मदा जी के जल का निर्मल रख सकते हैं।

वैशाखू नंदा, समाजसेवी

पत्रिका अभियान के तहत आज घाट की सफाई की है। काफी अच्छा लगा। नर्मदा में प्रदूषण को रोकने सार्थक प्रयास की आश्यकता है। दूर से दूर से पॉलीथिन बह कर आती है घाटों के किनारे जमा हो रही है। नाले से भी गंदगी मां नर्मदा में मिल रही है।

राजेश बरमैया, समाजसेवी