मंडला

अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, 12 घंटे की कार्रवाई में उड़ी तीन दर्जन दुकानें!

encroachment shops razed: प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। 12 घंटे चली इस मुहिम में जेसीबी और भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही।

2 min read
May 25, 2025
मंडला जिले के निवास नगर में शनिवार सुबह 6 बजे प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई (Demo Photo Source- ANI)

mp news: मंडला जिले के निवास नगर में शनिवार सुबह 6 बजे प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर लगभग तीन दर्जन दुकानों के कब्जे हटाए (encroachment shops razed)। यह कार्रवाई तहसील कार्यालय अस्पताल और न्यायालय परिसर के सामने बने अतिक्रमण को हटाने के लिए किया गया। अतिक्रमण अभियान की निगरानी एसडीएम शाहिद खान, तहसीलदार शंकर लाल मरावी, नगर परिषद सीएमओ शिवा लोधी, एसडीओपी पीएस वालरे और थाना प्रभारी वर्षा पटेल ने की हैं।

इन क्षेत्रों से बुलवाया गया पुलिस बल

कार्रवाई में बीजाडांडी, टिकरिया, मनेरी और मोहगांव थानों की पुलिस के साथ जिला मुयालय से भारी पुलिस बल और राइट ड्रिल वाहन तैनात किए गए हैं। नगर परिषद की टीम भी जेसीबी के साथ सक्रिय रूप से कार्रवाई में शामिल रही। बताया गया कि नगर परिषद ने कुछ माह पूर्व सभी व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया था। नोटिस के बावजूद अतिक्रमण न हटाने पर प्रशासन ने जेसीबी की सहायता से सती दिखाई। कार्रवाई शुरू होते ही कई व्यापारियों ने स्वयं अपनी दुकानें और अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।

स्थानीय लोगों ने की थी शिकायत

यह कार्रवाई स्थानीय लोगों की शिकायतों के आधार पर शुरू की गई, जिन्होंने सीएम मॉनिटरिंग पोर्टल के माध्यम से अतिक्रमण की समस्या उठाई थी। एक और नगरीय प्रशासन ने अवैध कब्जाधरियो को कुछ माह पूर्व कब्जा हटाने के नोटिस थमा था और उन्हें अल्टीमेटम दिया गया था। लेकिन व्यापारियों ने उक्त नोटिस गंभीरता से नहीं लिया। जिसकी शिकायत सीएम मॉनिटरिंग में भी की गई थी।

साथ ही तीन दिन पूर्व प्रशासन द्वारा कब्जेधारियों को समझाइस दी गई थी और अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानों को मार्क किया था। इसके बाद भी कब्जाधारी नहीं माने। प्रशासन ने सुबह छह बजे से कार्रवाई शुरू करदी जो लगभग 12 घंटे शाम 6 बजे तक चली। उक्त कार्रवाई शुरू होने के बाद व्यापारियों ने भी सहयोग किया और अपने कब्जे को हटाया।

राइट ड्रील वाहन के साथ भारी पुलिस बल रहा मुस्तैद

स्थानीय प्रशासन सहित भारी पुलिस बल रहा मौजूद बताया गया कि जहां सुबह से प्रशासन की कार्रवाई शुरू की, उक्त कार्रवाई में निवास एसडीएम शाहिद खान, तहसीलदार शंकरलाल मरावी, एसडीओपी निवास पीएस बालरे, थाना प्रभारी निवास वर्षा पटेल, नगर परिषद सीएमओ शिवा लोधी सहित टीकारिया थाना, बीजाडांडी थाना, मोहगांव थाना, मनेरी चौकी, जिला मुयालय से बल सहित राइट ड्रील वाहन व स्थानीय राजस्व व नगर परिषद का अमला मौजूद रहा।

इनका कहना है

हॉस्पिटल के सामने जमे अतिक्रमणकारियों को राजस्व विभाग के सर्वे के आधार पर नोटिस जारी किए गए थे। नियम समय अवधि में कब्जे न हटाए जाने के कारण शनिवार को राजस्व अमले व पुलिस विभाग के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। - शिवा लोधी, सीएमओ, नगर परिषद निवास

सीएम मॉनिटरिंग में अस्पताल के सामने के अतिक्रमण हटाने की शिकायत की गई थी, जिसको लेकर नगर परिषद द्वारा दुकानदारों को नोटिस दिए गए थे, परन्तु लोगों ने अवैध कब्जे को नहीं हटाया। इसके बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की। हालांकि कुछ व्यापारियों ने खुद ही अपने अतिक्रमण स्वयं हटाए और सहयोग किया। - शाहिद खान, एसडीएम निवास

Published on:
25 May 2025 04:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर