18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना की वापसी को लेकर सरकार ने जारी किया अहम निर्देश, कहा- अस्पताल संसाधनों को रखे तैयार

cases of corona infection: कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद एमपी में भी सरकारी अस्पतालों को सतर्क किया गया है और सभी जरूरी संसाधनों को तैयार किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

हरदा

image

Akash Dewani

May 25, 2025

government hospitals in MP have also been alerted after cases of corona infection in harda

कोरोना की वापसी को लेकर सरकार ने जारी किया अहम निर्देश (Photo Source- ANI)

cases of corona infection: देश एक बार फिर कोविड-19 का संक्रमण देखने को मिल रहा है। दिल्ली से लेकर केरल और अब इंदौर में कोरोना के मरीज मिलना शुरू हो गए हैं। इसे देखते हुए सरकार ने सतर्कता दिखाते हुए जिला अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया है। साथ ही अस्पताल के संसाधनों को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में हरदा सीएमएचओ डॉ. एचपी सिंह ने कर्मचारियों को जिला अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट, वार्ड एवं जांच के साधनों को तैयार करने के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, पुंडुचेरी, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, केरल, सिक्किम और मध्यप्रदेश में अब तक 257 करोना मरीज मिल चुके हैं। देश और दुनिया के देशों में कोरोला का जेएन । वायरस लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है, ताकि अगर अचानक मरीजों की संख्या बढ़ती है तो उन्हें समय पर ऑक्सीजन, जांच सुविधा, वार्ड में भर्ती करने के लिए पलंगों की व्यवस्था की जाए। साथ ही ओपीडी में इलाज क लिए आ रहे मरीजों में से गंभीर हालत वाले रोगियों की आरटीपीसीआर किट से कोरोना जांच करवाएं।

यह भी पढ़े - 'नौतपा' में चलेंगे भयानक लू के थपेड़े, जानिए कैसे रहेंगे आने वाले 9 दिन

व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं

देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसके लिए सरकार ने जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। ऑक्सीजन प्लांटों, वाडौँ, लैब में जांच सुविधा सहित अन्य संसाधनों को तैयार किया जा रहा है। हालांकि पहले की अपेक्षा कोरोना का नया वैरिएंट लोगों पर इतना असर नहीं करेगा। नागरिक इससे घबराएं नहीं, बल्कि सतर्कता रखें। - डॉ. एचपी सिंह, सीएमएचओ, हरदा

जिला अस्पताल में उपलब्ध संसाधन

जिला अस्पताल में कोरोना कॉल के समय पीएम केयर फंड के अंतर्गत 500 लीटर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट 1.2 करोड़ और 200 लीटर क्षमता का प्लांट 48 लाख रुपए की लागत से तथा एक अन्य लिक्विड वाला प्लांट स्थापित किया था। इसके अलावा 10 बेड का आईसीयू, बच्चों का आईसीयू, महिलाओं के लिए भी अलग से आईसीयू की सुविधा है। वहीं 25 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था है।