20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र खोखो टीम में मंडला के तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन

150 प्रशिक्षणार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में किया प्रतिनिधित्व

less than 1 minute read
Google source verification
मप्र खोखो टीम में मंडला के तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन

मप्र खोखो टीम में मंडला के तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन

मंडला. मध्यप्रदेश खो खो टीम में मंडला के 3 खिलाड़ियों का चयन भारतीय खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 55वीं राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप 20 नवम्बर से 24 नवम्बर तक उस्मानाबाद, महाराष्ट्र में आयोजित है इसके लिए जबलपुर में 14 से 16 तारीख के बीच में राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 25 जिलों की दोनों वर्गों में टीमों ने सहभागिता दी। पूल मैचेस में मंडला ने सिवनी, शहडोल और सीहोर को एक तरफा हराकर क्वार्टर फाइनल में सतना को एक पाली 7 अंकों से हराकर सेमीफाइनल में रीवा को हराकर फाइनल में जगह बनाई और फाइनल मैच जबलपुर के मध्य खेला गया जिसमें मंडला ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान अर्जित किया। जिसमें अनुराग यादव, सागर मरावी, रविंद्र पुषाम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया। बताया गया कि अभी तक प्रशिक्षण केंद्र से 150 प्रशिक्षणार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व किया है। यह प्रशिक्षण खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा पुलिस लाइन मैदान में नि:शुल्क प्रदान किया जाता है। खिलाड़ियों के चयन पर यशपाल सिंह राजपूत पुलिस अधीक्षक, गजेंद्र सिंह कंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रविंद्र ठाकुर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने प्रशिक्षक एवं खिलाड़ियों को बधाइयां प्रेषित की। साथ ही साथ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। खिलाड़ियों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन पर जसवंत अहिरवार, मोहन ठाकुर, अफसार खान, शशांक मिश्रा, अरविंद पटले, पंकज उसराठे तिलोकचंद डोंगरे, करुणा मर्सकोले, रामवती, उमेश नंदा, दिलीप, पुरुषोत्तम नेताम, शशांक मिश्रा, अरविंद पटले, पंकज उसराठे तिलोकचंद डोंगरे, सुमन एवं समस्त खेल प्रेमियों ने बधाइयां दी।