मंडला. रामनगर में 27 एवं 28 मई को आदिउत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। लेकिन पहले दिन अचानक बदले मौसम ने अतिथियों को बारिश से बचने मंच केनीचे छिपने के लिए विवश कर दिया। वहीं आम जन कुर्सी को सिर पर उठाकर बारिश से बचने का प्रयास करते नजर आए। जानकारी के अनुसार आदि उत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गोवा रमेश तावड़कर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। उनके साथ केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू, केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते सहित पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, विधायक मंडला देवसिंह सैयाम, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम सहित अन्य जनप्रतिनिधि मंच में मौजूद रहे। शाम चार बजे के आसपास अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। जिससे खुले मैदान में लगा टैंट क्षतिग्रस्त हो गया। अतिथियों को बारिश से बचने के लिए मंच का साहारा लेना पड़ा वहीं आम जनता भी कुर्सी सिर पर लेकर मंच में घूमती नजर आई।