
ट्रैफिक सिग्नल बिगाड़ रहे यातायात व्यवस्था
मंडला. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था काफी बिगड़ी हुई है, जिसे सुधारने न तो यातायात विभाग द्वारा कोई प्रयास किए जा रहे हैं न ही नगरपालिका के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि, अधिकारी ही यातायात की अव्यवस्थाओं को दूर करने की दिशा में कोई प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं। शहर के सबसे व्यस्ततम माने जाने वाले चौराहा में शामिल चिलमन चौक में यातायात को नियंत्रित करने के लिए पूर्व में ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया था जिसके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी नगरपालिका के पास है पिछले कई दिनों से ट्रैफिक सिग्नल ठीक तरह से काम नहीं कर रहे है। यातायात प्रभारी ने बताया कि उन्होंने कई बार नगरपालिका को सिग्नल सुधारने के लिए पत्र लिखा है हर बार जल्द सुधार की बात तो कही जाती है लेकिन सुधार नहीं किया जाता।
लोगों को भ्रमित कर रहे ट्रैफिक सिग्नल
नगरपालिका द्वारा सिग्नल का सुधार नहीं कराया जा रहा है। लोग आमतौर पर चिलमन चौक पहुंचते ही अपने वाहन को रोक लेते हैं और ग्रीन सिग्नल दिखने का रास्ता देखते हैं लेकिन काफी समय तक जब सिग्नल की बत्ती ही नहीं जलती तो वाहन चालक मनमाने ढंग से वाहन को आगे बढ़ा देते है जो सिग्नल यहां ट्रैफिक व्यवस्था को बनाने के लिए लगाए गए थे अब वहीं सिग्नल राहगीरों को भ्रमित कर रहे हैं।
बैंक प्रबंधन भी दिखा रहे लापरवाही
शहर में कई स्थानों में मुख्य मार्गों में बैंक संचालित किए जा रहे हैं जहां आने वाले ग्राहक सहित बैंक स्टॉफ के वाहनों को खड़ा करने के लिए कोई पार्किंग सुविधा नहीं होने से वे अपने वाहनों को मुख्य मार्ग में ही खड़ा कर देते हैं जानकारी अनुसार हाल में नगरपालिका द्वारा कुछ बैंकों पार्किंग व्यवस्था बनाने के संबंध में नोटिस भी जारी किया गया है लेकिन नोटिस का असर होता दिखाई नहीं दे रहा हैं। बैंकों के सामने लगी वाहनों की कतारों के कारण निकलना मुश्किल हो जाता है।
Published on:
15 Sept 2023 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
