
पेसा एक्ट के तहत पंचाें ने निपटाया घरेलू विवाद
सुड़गांव. विकास खंड मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत सुड़गांव में ग्राम सुड़गांव के सोढ़ी टोला में पंचायत रखी गई। बैठक ग्राम पंचायत शांति निर्णायक समिति व पेसा एक्ट के अंतर्गत किया गया। जिसमें दो परिवारों का विवाद निपटाया गया। बैठक पंचायत सुखलाल सैयाम ने बुलाई थी। जिस तरह से गांव कि प्रक्रिया होती है, उसी के तहत गांव के कोटवार ने गांव के प्रत्येक घर से एक सदस्य को बैठक में आमंत्रित किया।
सुबह 9 बजे सुखलाल सैयाम के बाड़ी में बैठक शुरू की गई। गांव के सभी सयाने, सरपंच, ग्रामवासियों के द्वारा गांव के विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक विषयों पर चर्चा होती गई। साथ ही बैठक के पहलुओं पर भी चर्चा पर जोर दी गई। गांव के मुखिया कोदू परते ने एक पक्ष सुखलाल सैयाम से पूछताछ की। तो सुख लाल सैयाम ने कहा घर में लड़ाई झगड़ा व मारपीट मेरी पत्नी साम बाई के कारण होती रहती है, जिसका मुख्य कारण शंका करना है।
आगे पंचों के विस्तार से पूछने पर सुखलाल सैयाम की पत्नी साम बाई ने तर्क संगत बात नहीं बता पाई। तथ्य पूर्ण बात का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाई, जिस पर पंचों व ग्राम वासियों ने साम बाई को फटकार लगाई। इसके अलावा बीते कुछ महीने पूर्व भी मोहगांव थाना में मारपीट का प्रकरण बना था। दोबारा फिर से विवाद होने के कारण पंच बुलाया गया। जिसमें किसी भी प्रकार का प्रमाण नहीं होने के कारण साम बाई को दस हजार रुपए का आर्थिक दंड दिया गया। पंचों ने आगे से किसी भी प्रकार से आपसी लड़ाई व झगडे़ न करने की हिदायत दी। बैठक में शांति निर्णायक समीति अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद कुलस्ते, पेसा एक्ट अध्यक्ष बलबीर सिंह धुर्वे, सरपंच पति सुखदीन मलगाम, सियाने कोदू परते, लाखन सैयाम, हनुमान आर्मो, देवी परते, हरिश्चन्द्र, बाल सैयाम, चौधरी, परसराम, बलिराम, छीतल, ओझे बाई, साम बाई, धन लाल, मूलचंद शिवराम, प्रेम सिंह सैयाम, सूरज धुर्वे, सोनू सैयाम आदि उपस्थित रहे।
Published on:
11 Feb 2024 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
