
शहीद गिरजेश कुमार को नम आंखो से दी श्रृद्धाजंलि
बीजाडांडी/निवास. भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात जिले के चरगांव निवासी गिरजेश कुमार उद्दे ने देश की सुरक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। शहीद गिरजेश कुमार उद्दे का पार्थिव शरीर रविवार को सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव लाया गया। जिले में प्रवेश के साथ ही जवान को श्रद्धासुमन अर्पित करने जनप्रतिनिधि व नागरिक सड़क पर इंतजार करते नजर आए। बिछिया, अंजनियां, पदमी, कटरा बाइपास, कालपी आदि स्थानो में लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई। शहीद को उनके बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी। झमाझम बारिश के बाद भी अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गिरजेश कुमार के बेटे विपिन से फोन पर बात की। मध्यप्रदेश सरकार शहीद के परिजनों को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि देगी। गिरजेश कुमार बीएसएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। मंडला जिला प्रशासन भी परिजनों के साथ इस दुख की घड़ी में मुस्तैद रहा। कलेक्टर हर्षिका सिंह एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने स्वयं उपस्थित होकर शहीद के अंतिम संस्कार की समस्त व्यवस्थाओं की तैयारी कराई। रविवार को दोपहर लगभग एक बजे शहीदका पार्थिव शरीर उनके निज निवास ग्राम चरगांव पहुंचा। स्थानीय निवासी कमलेश साहू ने बताया कि लगातार बारिश में भी आसपास के क्षेत्र के लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘गिरजेश कुमार उद्दे अमर रहे’ के नारों से आसमान गूंजता रहा। जवानों ने डीआईजी बीएसएफ संजय शर्मा के निर्देशन में शहीद को सलामी दी। इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ संजय कुशराम, उपाध्यक्ष कमलेश तेकाम, विधायक निवास डॉ अशोक मर्सकोले, विधायक बिछिया नारायण सिंह पट्टा, पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, चैन सिंह मरकाम सहित क्षेत्र के आस-पास के लोगों ने भी श्रृद्धासुमन अर्पित किए। बिछिया थाने के सामने एसएफ के जवान, पुलिस थाना बिछिया, नागरिक एवं संघ के स्वयंसेवको ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरानबिछिया पुलिस एसडीओपी खुमान सिंह ध्रुव, टी आई सत्तू राम मरावी, प्रधान आरक्षक जय पांडे, आरक्षक अरविंद बर्मन एवं समस्त थाना स्टाफ, हाकफोर्स जवानों और बिछिया के सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद अग्रवाल, दीपक कटारे, रत्नेश यादव, टीनू गोस्वामी, शिव राजपूत, नरेंद्र धुर्वे, मनोज गोस्वामी, मोंटी साहू , राजेश राय, बंटी जंघेला, रित्तू अग्रवाल, लड्डू राय, तरुण राठौर सहित नागरिकों ने श्रद्धांजलि दी।
चरगांव में बनेगा शहीद का स्मारक
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि चरगांव में शहीद गिरजेश कुमार उद्दे की स्मृति में स्मारक बनाया जाएगा। इसी प्रकार जिले के किसी शासकीय स्कूल का नाम भी शहीद गिरजेश कुमार उद्दे के नाम पर रखा जाएगा।
Published on:
22 Aug 2022 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
