
कटौती से परेशान ग्रामीणों ने किया पावर हाउस का घेराव
उदयपुर. ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा की जा रही मनमानी ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई है। भीषण गर्मी में विभाग द्वारा कई बार विद्युत प्रवाह को रोक दिया जाता है। जिसके चलते लोगों को गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है। दिन में सैकड़ों बार बिजली ट्रिपिंग हो रही है। बार-बार बिजली ट्रिपिंग के कारण इलेक्ट्रानिक सामान भी खराब हो रहे है। लोगों को इस ट्रिपिंग की समस्या से बेहर परेशानी उठानी पड़ रही है।
उमस भरी गर्मी से आमजन हालाकान हो रहे है। ग्राम उदयपुर के ग्रामीणों ने बताया कि विगत एक पखवाड़े से बिजली की समस्या बनी हुई है। इस ओर संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। जानकारी अनुसार नौ तपा विदा हो चुके है, लेकिन अब उमस वाली गर्मी की शुरूआत हो गई है, वहीं सूर्य की किरणें भी चुभन भरी है। जिसके कारण लोग घरों से बाहर निकलने में परहेज कर रहे है। लेकिन लोगों को बिजली की समस्या के कारण घरों में भी राहत नहीं मिल रही है। उमस वाली गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। बार-बार बिजली ट्रिपिंग होने से ग्रामीणों में रोष बढता गया इसी के चलते उदयपुर उपसरपंच समेत आसपास के ग्रामीणों ने पावर हाउस का घेराव कर दिया।
नियमित कर्मचारी नहीं
उदयपुर के ग्रामीण बिजली समस्या लेकर पावर हाउस पहुंचे। जहां विद्युत विभाग का कोई भी कर्मचारी नहीं मिला। यहां पावर हाउस का पूरा काम ठेकेदार के वर्करों व हेल्परों से कराया जा रहा है। ग्रामीणों के पहुंचने पर वर्कर और हेल्पर ही यहां मिले। इन्हीं वर्करों के भरोसे पावर हाउस चल रहा है। इसके साथ ही इनके पास ना तो अनुभव है और ना ही सुरक्षा के संसाधन है। बिना संसाधन के पोल में चढ़कर बिजली लाइन सुधार कार्य इनके द्वारा किया जाता है।
बताया गया कि उदयपुर फीडर से 39 ग्रामो में विद्युत सप्लाई दी जा रही। इन 39 गांवों में कहीं भी छोटा मोटा फाल्ट होता है तो सभी गांवों की लाइट बंद करनी पड़ती है। यहां विद्युत विभाग के नियमित कर्मचारी के नाम पर सिर्फ एक ही नियमित लाइनमैन पदस्थ है, जो उदयपुर में रहने के स्थान पर बीजाडांडी में अपना मुख्यालय बनाकर रह रहे है। विद्युत विभाग का पूरा कार्य हेल्परों के भरोसे चल रहा है।
शिकायत करने पर नहीं देते हैं ध्यान
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की आंख मिचौली से इलेक्ट्रानिक सामान खराब हो रहे। बताया गया कि बल्व, पंखे, टीवी, कूलर एवं कम्प्यूटर बार बार ट्रिपिंग के कारण खराब हो रहे हैं। एक ग्रामीणों ने बताया कि मेरा नया कम्प्यूटर था, लेकिन बिजली ट्रिपिंग के कारण नया कम्प्यूटर खराब हो गया। बताया गया कि बीजाडांडी विद्युत कार्यालय में नए जेई पदस्थ हुए हैं, लेकिन वह भी जबलपुर से अपडाउन करते हैं। जिसके कारण विभाग के कर्मचारी समय पर काम नहीं करते है। समस्या की शिकायत करने पर ध्यान भी नहीं दिया जा रहा है।
Published on:
04 Jun 2023 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
