18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

video story :- ट्रक ने एक दर्जन वाहनों को मारी टक्कर

एक दर्जन से अधिक लोग घायल, नेशनल हाईवे 30 बिछिया में हुआ हादसा

Google source verification

भुआबिछिया. नेशनल हाईवे 30 रायपुर-जबलपुर मार्ग में बिछिया नगर में एक लकड़ी से लोड ट्रक के अनियंत्रित होने से करीब एक दर्जन वाहन इसकी चपेट में आए गए। हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद लोगों ने भी जमकर हंगामा किया।

रायपुर से लकड़ी लेकर मंडला की ओर आ रहे ट्रक का नगर के नजदीक आते ही ब्रेक फेल हो गया। जिससे थाने के सामने तक लगभग आधा किलोमीटर तक जो भी सामने मिला उसको ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें दोपहिया वाहन, ऑटो के साथ चार पहिया वाहन भी शामिल हैं। बाइक फंसने से ट्रक रुक गया। हादसे के बाद राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई, ट्रक को देख लोग यहां वहां भागने लगे। जिससे अनेक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पीड़ित लोगों के परिजनों नगर के लोगों ने थाने के सामने चक्का जाम कर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कराने हताहत लोगों को परिजनों को उचित स्वास्थ्य व्यवस्था प्रदान करने ऐसी कई मांगों को लेकर लगभग 1 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया गया। जिससे नगर की यातायात व्यवस्था बाधित रही।

ये लोग हुए घायल

सड़क हादसे में आशीष श्रीवास पिता संतोष (27) निवासी बिछिया, आशीष शिवहरे बताता तारेंद्र (43) निवासी बिछिया, अशोक ताराम पिता आनंद (20) इंदिरा वन बिछिया, घनश्याम पिता रमेश चंद्र (26) निवासी मोतीनाला, अभिषेक धुर्वे पिता प्रभात सिंह धुर्वे (27) निवासी मोतीनाला, लवकेश सिंह पिता बहादुर सिंह (29) ग्राम हर्रा टोला बिछिया, बुद्धू लाल पिता अमीलाल पटेल (49) निवासी हर्रा टोला बिछिया, जानकी धुर्वे निवासी पड़रिया, मदन सिंह मरावी पिता मंगल सिंह (59) हर्रा टोला, मनीष यादव पिता राजन यादव (20) निवासी नैजर घुघरी, राजकुमार पिता गंगाराम (42) पुलिस कैंप हर्रा टोला, सहित एक डेढ़ वर्ष की बच्ची भी घायल हुई है।

जवानों की गाड़ी को मारी टक्कर

हादसा सोमवार की सुबह करीब 11 बजे हुआ। रायपुर की तरफ से आ रहा ट्रक क्रमांक एचआर 73 ए 7241 बिछिया नगर के अंदर अनियंत्रित हो गया। दर्जनों मोटरसाइकिल, ऑटो, कार और लोगों को टक्कर मारते हुए बहुत ही मुश्किल से बिछिया थाने के गेट के सामने रुका। जब तक 12 लोग चपेट में आ गए। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार तेज रफ्तार ट्रक ने पहले भिमौरी कैंप के हॉक फोर्स के जवानों की गाड़ी को टक्कर मारी जिससे गाड़ी पलट गई और कई जवान घायल हो गए।

बिछिया नगर के अंदर से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 गुजरा है और छत्तीसगढ़ राज्य से भारी वाहन विभिन्न प्रकार का माल लेकर इसी मार्ग से मध्यप्रदेश के कई शहरों सहित अन्य राज्यों में जाते हैं। बिछिया नगर के अंदर से निकले इस राष्ट्रीय राजमार्ग में तेज गति से चलने वाले वाहन अनियंत्रित होकर कई दुर्घटनाओं को अंजाम देते हैं जिस कारण जानमाल की हानि होती रहती है।

विधायक सहित आमजन बैठे धरने में

घटना में कई दुकान भी क्षतिग्रस्त हुई हैं जिससे कुछ लोगों को नुकसान भी हुआ है। हादसे के बाद बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा के साथ बिछिया के सैकड़ों नागरिक धरने पर बैठ गए और बायपास की मांग के नारे लगाने लगे। जिसके बाद एसडीएम सृजना यादव, एसडीओपी खुमान सिंह ध्रुव सहित स्थानीय पुलिस अमले ने माहौल को शांत करने की कोशिश की। आक्रोशित भीड़ की मांग थी कि कई बार भीषण हादसे हो चुके हैं और बायपास की मांग वर्षों से की जा रही है। इसका निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए। इसके बाद एसडीएम बिछिया ने कलेक्टर मंडला से जनप्रतिनिधियों की बात करवाई और कलेक्टर ने बायपास संबंधी विभागीय कार्य की कार्रवाई जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोगों ने धरना समाप्त किया।