15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेत का अवैध परिवहन कर रहे दो ट्रेक्टर पकड़ाए, प्रकरण दर्ज

राजस्व विभाग द्बारा लगातार की जा रही कार्यवाही

less than 1 minute read
Google source verification
रेत का अवैध परिवहन कर रहे दो ट्रेक्टर पकड़ाए, प्रकरण दर्ज

रेत का अवैध परिवहन कर रहे दो ट्रेक्टर पकड़ाए, प्रकरण दर्ज

अंजनियां. जिले में अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन करने वालो के विरुद्ब पुलिस और राजस्व विभाग द्बारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में बम्हनी पुलिस द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्रवाई की गई है। अंजनियां चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जशवंत राजपुत ने थाने की टीम के माध्यम से ग्राम मानिकपुर में चेकिंग के दौरान ट्रेक्टर एमपी-51-एए-6191 नये नीले रंग के पावरट्रेक ट्रेक्टर को रोककर चैक किया। ट्रेक्टरों में भरी हुई रेत के संबंध में ट्रेक्टर चालक से रायल्टी अथवा अन्य वैध कागजात के संबंध में पूछताछ की गई जिस पर ट्रेक्टर चालकों द्वारा कोई अनुमति नहीं होना बताया गया। इसी तरह जगनाथर करियागांव रोड मटियारी नहर पुलिया के पास पुलिस चैकिंग के दौरान एक नीले रंग का पावरट्रेक ट्रेक्टर जिसमें नीले पीले रंग की ट्राली लगी है मटियारी नदी तरफ से अवैध रूप से रेत चोरी कर अंजनिया तरफ आ रही थी, जांच के दौरान राजस्व विभाग की ओर से नायब तहसीलदार साक्षी शुक्ला और पुलिस टीम द्वारा बीना नंबर के ट्रेक्टर एवं ट्राली में रेत भरी होना पाया गया जिसको राजस्व विभाग और पुलिस विभाग द्वारा द्वारा संयुक्त कार्रवाई के दौरान जब्त किया गया। ग्राम मानिकपुर माल में केशव प्रसाद उईके पिता रामकुमार उईके एंव ग्राम धौरगाव बंजर नदी के पास संजय सिंगौर पिता समारू लाल सिंगौर के विरुद्ध बिना रायल्टी के अवैध रूप से रेत उत्खनन करने पाये जाने पर धारा 379 ताहि 4/21 खनिज अधिनियम के अंतर्गत अलग अलग अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।