18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

video story : टायर फटने से दो ट्रकों में हुई टक्कर स्टेयरिंग में घंटों फंसा रहा चालक

नेशनल हाइवे 30 बीजाडांडी थाना क्षेत्र के अंर्तगत मुईया नाला के पास दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक चालक स्टेयरिंग में फंस गया। जिसे निकालने के लिए घंटो मशक्कत करनी पड़ी। बीजाडांडी एसआई पंकज विश्वकर्मा से मिली जानकारी के अनुसार मुईयानाला के पास दो ट्रकों को टक्कर हो गई थी।

Google source verification

निवास. नेशनल हाइवे 30 बीजाडांडी थाना क्षेत्र के अंर्तगत मुईया नाला के पास दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक चालक स्टेयरिंग में फंस गया। जिसे निकालने के लिए घंटो मशक्कत करनी पड़ी। बीजाडांडी एसआई पंकज विश्वकर्मा से मिली जानकारी के अनुसार मुईयानाला के पास दो ट्रकों को टक्कर हो गई थी।

जानकारी मिलते ही बीजाडांडी थाना प्रभारी सत्तूराम मरावी व अन्य स्टाफ और 108 एंबुलेंस 100 डायल मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर देखा कि एक ट्रक का चालक बहादुर सिंह परिहार जो सरिया लेकर रायपुर से झांसी जा रहा था। वह बुरी तरह स्टेयरिंग में फंसा है। स्टाफ व स्थानीयजनों की मदद से कटर मशीन की सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिसे उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भेजा गया है। जबकि एक चालक को घायल अवस्था में पहले ही एंबुलेंस से मेडिकल भेज दिया गया था। पुलिस के अनुसार हादसे की वजह एक ट्रक का सामने का टायर फटना बताया गया है। जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया। हादसे के बाद मुख्य मार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया, दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, लगभग दो घंटे बाद जाम खुल सका।