मंडला/निवास. मप्र विधानसभा चुनाव 2023 आदर्श आचार संहिता के चलते जिले में एफएसटी दल सक्रिय है। एफएसटी दल क्रमांक 03 उदयपुर विधानसभा क्षेत्र 106 निवास द्वारा थाना बीजाडांडी अंतर्गत कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान सोने के जेवरात वजनी 388.808 ग्राम कीमती 20 लाख 29 हजार 577 रुपए, चांदी के जेवरात वजनी 33.996 किग्रा कीमती 25 लाख 15 हजार 704 रुपए एवं नगदी 01 लाख 84 हजार 900 रुपए जब्त किये गए है। एफएसटी टीम 03 उदयपुर विधान सभा क्षेत्र 106 निवास द्वारा मानिकसरा मार्ग पर वन विभाग नाका के सामने चैकिंग के दौरान 03 व्यक्तियों के पास सोना, चांदी के जेवरात एवं नगदी मिले। एफएसटी टीम प्रभारी रमेश प्रसाद मेहरा ने थाना बीजाडांडी में तीनो व्यक्तियों के पास सोना, चांदी के जेवरात एवं नगदी होने की जानकारी दी। सूचना मिलने पर एफएसटी टीम एवं थाना बीजाडांडी स्टाफ मौके पर पहुंचकर तीनो व्यक्तियो से पूछताछ की। जिसमें उन्होंने अपना नाम अखिलेश कुमार सोनी पिता सुरेश कुमार सोनी 42 साल निवासी बरेला जबलपुर, अमन सोनी पिता राजेश कुमार सोनी 27 साल निवासी बरेला जबलपुर एवं आदित्य सोनी पिता रविन्द्र कुमार सोनी 33 साल निवासी पड़वार थाना बरेला जबलपुर बताया गया। बता दे कि तीनों व्यक्तियों के पास रखे बैग में सोना, चांदी के जेवरात एवं नकदी मिले। अखिलेश सोनी के बैग को चैक करने पर नगदी 81 हजार रुपए पाये गए उक्त राशि को रखने लाने ले जाने के संबंध मे वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया जो मौके पर किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। जिसके कारण विधान सभा चुनाव 2023 आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन पर एफएसटी दल क्रमांक 03 उदयपुर विधानसभा क्षेत्र 106 निवास द्वारा जब्त किया गया। अमन सोनी के बैग की जांच करने पर नगदी 65 हजार 500 रुपए मिले। उक्त राशि को रखने लाने ले जाने के संबंध मे वैधानिक दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नही किया गया। जिसके कारण इनके बैग से मिली नगदी जब्त की गई।
बताया गया कि आदित्य सोनी के बैग को चैक करने पर सोने के जेबरात वजनी 388.808 ग्राम कीमती 2029577 रुपए, चांदी के जेवरात वजनी 33.996 किग्रा कीमती 25 लाख 15 हजार 704 रुपए एवं नगदी 38 हजार 400 रुपए मिले। उक्त सोने, चांदी के जेवरात एवं राशि को रखने लाने ले जाने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नही किया गया। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर एफएसटी दल निवास द्वारा सोने के जेवरात वजनी 388.808 ग्राम कीमती 20 लाख 29 हजार 577 रुपए, चांदी के जेवरात वजनी 33.996 किलोग्राम कीमती 25 लाख 15 हजार 704 रुपए एवं नगदी 38 हजार 400 रुपए को जब्त किया गया।
इस कार्रवाई में ग्रामीम कृषि विस्तार अधिकारी रमेश प्रसाद मेहरा, प्रभारी एफएसटी दल क्रमांक 03 उदयपुर एवं स्टाफ, निरीक्षक वर्षा पटेल, सउनि छवि लाल सूर्यवंशी, सउनि रंजीत सिंह सरैया, प्रधान आरक्षक चैन सिंह कुलस्ते, चालक आरक्षक विजय छिरा थाना बीजाडांडी का विशेष योगदान रहा।