15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिंडरई में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण

केंद्रीय मंत्री कुलस्ते व विधायक सैयाम हुए शामिल

2 min read
Google source verification
पिंडरई में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण

पिंडरई में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण

पिंडरई. बाजार चौक पर देश को आजादी दिलाने में अपनी भूमिका निभाने वाले सुभाष चंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा स्थापना की गई। इसका अनावरण एवं माल्यार्पण केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं विधायक देव सिंह सैयाम ने किया।

इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों का सम्मान किया गया। सेनानियों के वंशज में खेमचंद जैन के पुत्र रविंद्र जैन, देवेंद्र जैन, नेमीचंद जैन के सिंघई प्रमोद जैन, प्रजय जैन, अनुज जैन, शिखर चंद जैन के परिवार से प्रदीप जैन, आशीष जैन, उत्तम चंद जैन से ऋषभ जैन, मुलायम चंद जैन के परिवार से बसंत जैन, मिट्ठूलाल जैन के परिवार से रविंद्र जैन, गुलाम चंद से वृंदावन जैन, गुलाबचंद जैन से प्रताप जैन, निखिल जैन एवं केवल चंद जैन के परिवार से कोमल चंद का श्रीफल व शाल भेंट कर तथा माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। जिला पंचायत सदस्य श्रद्धा प्रजय जैन ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा पूरे जिले में नहीं थी। वह साकार हुई। उन्होंने कहा कि देश की आजादी दिलाने वाले वंशज होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने जिला पंचायत की ओर से पिंडरई के लिए 8 लाख रुपए की कचरा गाड़ी स्वीकृत कराई है।

केन्द्रीय मंत्री के समक्ष पिंडरई को उप तहसील बनाने, बैंक की स्थापना की मांग रखी। जनपद पंचायत अध्यक्ष ओमवती उईके ने कहा प्रतिमा स्थापित की गई है यह सराहनीय काम है। विधायक देव सिंह सैयाम ने कहा कि जैन समाज के इतने अधिक लोग देश की आजादी में अपना योगदान दिया। उनके सम्मान में यह सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित की गई जो सच्ची श्रद्धांजलि है। केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा आजादी के 75 में वर्ष पूरे होने पर आजादी के अमृत महोत्सव पर इस प्रकार के रचनात्मक कार्य हो रहे हैं। मूलभूत सुविधाओं को जन जन तक पहुंचना है। मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा से लोगों में देश प्रेम की भावना बढ़ रही है। इस अवसर पर जनपद सदस्य पूनम जितेंद्र सिंह राजपूत, जनपद अध्यक्ष ओमवती उइके, उपसरपंच जितेंद्र सिंह राजपूत, नेमी पटेल, बसंत पटेल, लक्ष्मण जंघेला, बलराम सिंह राजपूत, सरपंच संदीप मरकाम, डॉ जीसी जैन, बालकिशन खंडेलवाल, शंकर शायरानी, सुनील जैन, सुधीर सेन, हरिदत्त झरिया, प्रमोद राजपूत, अशोक दहिया, चौधरी कैलाश चंद जैन, उर्मिला सोनी, रमाशंकर सेन, शेख रहीम असरफी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का एक भव्य स्मारक होना चाहिए वह उसमें नाम पट्टी का उल्लेख होना चाहिए। जिससे नई युवा पीढ़ी में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत हो। हमें आजादी कितने पतन सहकार मिली है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की ओर से निखिल जैन ने कहा कि हमारे सेनानियों का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है यह प्रतिमा स्थापित करके पिंडरई को स्वर्णिक बना दिया है। समस्त उपस्थित जनों का तिलक वंदन दीपांशु सेन, अतुल पटेल, गणेश दास ने किया। मंच संचालन उदय यादव, आशीष जैन, निशांत वैष्णव ने किया। अतिथियों व जनता का आभार प्रदर्शन प्रमोद राजपूत ने किया।