23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस को आम आदमी से जोड़ने का प्रयास हैं ग्राम व नगर रक्षा समितियां

बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस को आम आदमी से जोड़ने का प्रयास हैं ग्राम व नगर रक्षा समितियां

पुलिस को आम आदमी से जोड़ने का प्रयास हैं ग्राम व नगर रक्षा समितियां

मंडला. पुलिस के अभिन्न अंग के रूप में रीढ़ की हड्डी की तरह ग्राम रक्षा समिति के सदस्य काम करते हैं। सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत पुलिस के कामकाज में जनसामान्य की सक्रिय भागीदारी के उद्देश्य से शुरू की गई यह योजना पुलिस को आम आदमी से जोड़ने का एक प्रयास है। शुक्रवार को जिले के समस्त ग्राम एवं नगर रक्षा समिति की बैठक सह प्रशिक्षण रक्षित केन्द्र सामुदायिक भवन में आयोजित की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा द्वारा ग्राम एवं नगर रक्षा समिति अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

उक्त अधिनियम के तहत जिला स्तर पर ग्राम नगर रक्षा समिति का गठन किस प्रकार किया जाना है। गठित समिति के सदस्यों की योग्यता नामांकन, वेरिफिकेशन एवं प्रशिक्षण संबंधी विस्तृत जानकारी व सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी समिति के सदस्यों को दी गई। एसपी ने ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को कानून व्यवस्था डॺूटी, त्यौहार एवं आपदा प्रबंधन के दौरान तत्पर रहकर पुलिस को सहयोग करने के लिए दिशा निर्देश दिए। एसपी ने ग्राम एवं नगर रक्षा समिति में सदस्यो से फिल्ड में आने वाली समस्याओं एवं उनके आवश्यकता के बारे में जाना। समस्त थाना क्षेत्रो से आए ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यो को टी शर्ट, टोपी व व्हीसिल प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में एएसपी गजेन्द्र सिंह कंवर, डीएसपी राहुल कटरें, सुबेदार सुभाष उइके एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।