
लॉक डाउन का उल्लंघन ४० दुकानदारों के ऊपर गिरी गाज
थाना कोतवाली ने ४० दुकानदारों को दिए लॉकडाउन उल्लंघन के संबंध में नोटिस
वर्तमान में कोविड -19 महामारी के फैलाव को नियंत्रित करने एवं बचाव की दृष्टि से सम्पूर्ण देश में 31 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। मंडला पुलिस द्वारा सभी दुकानदारों को अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिग का पालन करवाने, बिना मास्क पहने लोगों को सामान विक्रय ना करने तथा लॉकडाउन के नियमों का पालन सुनिश्चित करने की समझाईस लगातार दी जा रही है। इसके बाद भी कई दुकानदारों एवं फूटकर विके्रताओं के द्वारा दुकानों में सामान विक्रय करते समय नियमित रूप से मास्क नहीं लगाए जा रहे है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। दुकानों में ग्राहक बिना मास्क लगाए सामान खरीदने आते है। जिस पर भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत संबंधित ४० दुकानदारों के विरूध वैधानिक कार्यवाही किए जाने के संबंध में थाना कोतवाली द्वारा नोटिस दिया गया है। इन दुकानदारों द्वारा नोटिस का समय सीमा में जवाब ना दिए जाने तथा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने की चेतावनी मंडला पुलिस द्वारा दी गई है
Published on:
24 May 2020 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
