
एक सप्ताह में दूर होगी चरगांव में पानी की समस्या
मंडला। लोकसभा चुनाव में मतदाताओ ने भी अपनी ताकत का अहसास करा ही दिया। लोकतंत्र के महत्पूर्ण स्तंभ मतदाता अब समस्याओं का निराकरण न होने की वजह से नाराज होकर मतदान बहिष्कार करने का निर्णय लेने लगे है इस तरह का निर्णय कई क्षेत्रों में ले जाने के बाद भी जवाबदार गंभीर नही है। इस तरह की स्थिति भाविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं मानी जा रही है, कुछ इसी तरह का मामला मंडला जिले की तहसील नैनपुर की ग्राम चरगांव ओर परसवाड़ा की मतदाताओं का ज्ञात हुआ है इन्होंने मतदान करने का निर्णय लिया था। परसवाड़ा के मतदाताओं को समझाइश देकर मनाया गया और सम्बन्धितों द्वारा कहा गया कि भविष्य में होने वाले चुनाव में परसवाड़ा में मतदान केंद्र बनाया जाएगा। इस संबंध में शासन-प्रशासन द्वारा समस्त कार्यवाही कर चुनाव आयोग को भेज दी गई है। इस बात पर सहमत होते हुए परसवाड़ा के कुछ मतदाताओं ने मतदान किया लेकिन अधिकांश मतदाता आठ किलोमीटर दूर ग्राम चरगांव में मतदान करने के लिए नहीं गए। चरगांव के मतदाताओं ने सुबह से लेकर दोपहर तक वहां के मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। तब वहां पर सम्बंधित अधिकारी पहुंचे उस मौके पर मीडिया और राजनीतिक दलों के कार्यकता भी पहुंच गए थे। नैनपुर एसडीएम की सूझबूझ से मामला सुलझ गया अधिकारियों द्वारा आसवासन दिया गया कि एक सप्ताह में पानी की समस्या सुलझाई जाएगी। जिसके बाद मतदाता माने और दोपहर के बाद से लेकर देर शाम तक मतदान किए।
Published on:
30 Apr 2019 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
