21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में बह रही भक्ति की बयार

शीतला मंदिर में जवारे स्थापना के साथ शतचंडी यज्ञ

2 min read
Google source verification
जिले में बह रही भक्ति की बयार

जिले में बह रही भक्ति की बयार

मंडला. आज नवरात्र पर्व के अंतर्गत सप्तमी तिथि मनाई जाएगी। संपूर्ण नवरात्र मां भगवती के 9 अलग-अलग रूपों की आराधना की जाती है। आज नवरात्र के सातवें दिन मां भवगती के सातवें स्वरूप कालरात्रि माता की आराधना भक्तों द्वारा की जाएगी।वहीं नवरात्र पर्व के चलते समूचा शहर भगवामय हो गया है। जगह.जगह धर्म ध्वजा लहरा रही है, सुबह से देवी मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के पूजनए दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। देवी मढिया में देवी जस गाए जा रहे हैं। घर में भी देवी जस गीतों की धुनें सुनाई पड़ रही है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कई तरह के धार्मिक आयोजन हो रहे हैं।
बंजारी माता में चुनरी चढ़ावा हुआ
बुधवार को बंजारी माता मंदिर में भव्य चुनरी चढ़ावा कार्यक्रम संपन्न हुआ। टाटरी और कामता गांव के बीच कान्हा रोड स्थित बंजारी माई मंदिर में 4 अप्रैल को ज्वारे बोए गए तीज को चुनरी चढ़ावा का कार्यक्रम हुआ। कामता से भव्य कलश यात्रा निकाली गई नगाड़ों की धुन पर। काफी माताएं बहनों को माता रानी की सवारी आई बंजारी माई में कलश यात्रा पहुंचने पर माता रानी के मंदिर पूजन अर्चन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ गांव के वरिष्ठ जनों एवं पंडित कालिका तिवारी द्वारा विधि विधान से चुनरी चढ़ावा का कार्यक्रम हुआ हवन हुआ। चुनरी चढ़ावा का कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष भव्यता से हर्षो उल्लास से मनाया जाता है। पूजा में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजेश पटेल, कमलेश कम्मू चौरसिया, बिहारी परते, भोला भलावी, कामता सरपंच समला मसराम, देवसिंह मरकाम, आल्हा मरावी एवं भक्त जन बैठे। हवन होने के बाद आरती हुई और प्रसादी वितरण हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना हुआ। 12 अप्रैल को बंजारी माता के जवारे विसर्जन होंगे और भंडारा होगा। इस दौरान भरत यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष चिरईडोंगरी, सोनू यादव उप सरपंच टाटरी, आवेद कुरैशी, राहुल पटेल, अमित यादव, राम अवधिया, सतेंद्र शिववंशी, प्रमोद अवधिया, तिजेंद्र दास, विनोद सिंगरहा, हरिकांत उइके, संदीप पटेल, सुभाष ईलू चौरसिया, प्रभात बघेल, वीरेंद्र पनारिया, नंदराम भलावी, अमरदास पनरिया, कयूम कुरेशी, संतोष कुशराम, रामकुमार यादव, सादिक कुरैशी आदि शामिल रहे।
शीतला माता मंदिर में उमड़ रही भक्तों की भीड़
शहर में जेल ग्राउंड परिसर में शीतला माई माता का मंदिर है। यहां माता स्वयं भूगर्भ से प्रगट हुई थी। एक भक्त को सपने में दर्शन दिया था। जहां माता आज विराजमान है। यह स्थान आस्था व विश्वास का बड़ा केंद्र है। यहां नवरात्र के दौरान बड़ी संख्या में भक्त आते हैं और पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। यहां सैकड़ों कलश व जवारे बोए गए हैं। यहां लोग अपनी मन्नत मांगने व पूरी होने परए ज्योति कलशए खप्पर जवारे बोते हैं। इस समय मंदिर दर्शन को भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशनलाल शर्मा ने बताया कि हरए वर्ष की तरह यहां सैकड़ों की संख्या में जवारे बोए गए हैं। जिनका विसर्जन 10 अप्रैल को किया जाएगा। हवन पूजन व भंडारा के बाद मंदिर प्रांगण से जवारे विसर्जन के लिए भक्तगण के साथ निकलेंगे। जिनका विसर्जन नर्मदा में किया जाएगा। सभी भक्तों से समय पर पहुंचने की अपील की गई है। शीतला मंदिर परिसर में ही भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शास्त्री जी ने गुरूवार को भगवान श्रीकृष्ण और रूकमणी विवाह की कथा सुनाई। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण और रूकमणी की जहां सजीव झांकी सजाई गई थी वहीं बाजे.गाजे के साथ आई बारात की आगवानी की गई और रूकमणी माता के पैर पखारे गए। बताया गया कि यहां नवरात्र से शतचंडी यज्ञ प्रारंभ है इसी के साथ