
महिलाएं ही है रानी दुर्गावती व मां दुर्गा कोई कमजोर न समझें महिलाएं को
मंडला. पत्रिका समूह अपने 67वां स्थाना दिवस पर समाजिक सारोकार से जुड़े कार्य कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को शासकीय जगन्नाथ मुन्ना लाल चौधरी कन्या महाविद्यालय में महिला सुरक्षा पर जागरूकता को लेकर कार्यक्रम किया गया। जिसमें महिला सुरक्षा शाखा से टीआई ममता परस्ते, एसआई मधु मेरावी द्वारा छात्राओं को सुरक्षित रहने के लिए जरूरी मार्गदर्शन दिया गया। ममता परस्ते ने बताया कि छात्राएं अपने भविष्य को बनाने में ज्यादा ध्यान दें, मोबाईल में ऐसे लोगों से बात न करें उन्हें सोशल मीडिया में अपना मित्र न बनाएं जिनसे वे परिचित नहीं हैं। बताया गया कि देश में बढ़ते दुष्कृत्य 376 के मामलों को देखते हुए इस अपराध में होने वाली सजा को बढ़ाया गया है। छात्राओं से कहा गया कि यदि उन्हें कहीं भी कोई परेशान करता है और वे अपनी पहचान गुप्त रखना चाहती है तो वे सीधे महिला हेल्प लाईन नंबरों से लेकर महिला हेल्प डेस्क में फोन लगाकर इसकी सूचना दे सकती हैं। इससे जहां परेशान करने वाले पर कार्यवाही होगी वहीं उसके संबंध में जानकारी देने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। महिला अधिकारियों ने बताया कि छात्राएं यदि किसी जगह अपने आपको घिरा समझती हैं तो ऐसे में वे बहुत तेज चिल्लाकर आसपास के लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर स्वयं को सुरक्षित कर सकती हैं। इस अवसर पर उपस्थित गल्र्स कॉलेज के प्राचार्य शरद नारायण खरे ने भी छात्राओं को सुरक्षित रहने के लिए कई महत्वपूर्ण बातें बताई। उन्होंने कहा कि छात्राओं को कोई समस्या होने पर वे अपने परिजनों या फिर कॉलेज स्टॉफ से उस संबंध में चर्चा कर सकती हैं। खरे ने यह भी कहा कि कमजोर वही होता है जो स्वयं को कमजोर समझता है स्वयं जागरूक बनें, अपने आपको मजबूत समझें, महिला ही रानी दुर्गावती और मां दुर्गा है। उन्होंने कहा कि कई बार अभद्र वस्त्र भी छेड़छाड़ को आमंत्रित करते हैं इसलिए अभद्र वस्त्र पहनने से बचना चाहिए। किसी सूनसान स्थान में अकेले न जाएं। इस अवसर पर परिवार परामर्श केन्द्र की प्रभारी ममता परस्ते, एसआई मधु मेरावी, विदेह परते, तोप सिंह, गल्र्स कॉलेज के प्राचार्य शरद नारायण खरे, डॉ अंजली पंड्या सहित समस्त छात्र-छात्राएं और कॉलेज स्टॉफ उपस्थित रहा।
Published on:
08 Mar 2022 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
